Friday, October 11, 2013

दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां 10 साल की बच्चियों की वर्जिनिटी की नीलामी की जाती है

जहां होती है 10 साल की लड़कियों की वर्जिनिटी की नीलामी

 
ड्रग्‍स के कारोबार के लिए कुख्‍यात कोलंबिया में स्‍ट्रीट गैंग 10 साल की लड़कियों को भर्ती कर रहे हैं. यहां के मेडेलिन शहर के गैंग ड्रग माफियाओं और विदेशी पर्यटकों से इन बच्चियों की वर्जिनिटी का सौदा कर रहे हैं.
इन लड़कियों को झुग्‍गी-झोपड़ियों से ढूंढा जाता है और इन्‍हें स्‍टाइलिश कपड़े, कोकीन और परिवार को आर्थिक मदद देने का लालच दिया जाता है. लेकिन एक बार गैंग में शामिल हो जाने के बाद अगर वे किसी बात के लिए ना करती हैं तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. और तो और यहां पर बाकायदा लड़कियों की वर्जिनिटी की नीलामी की जाती है.


मेडेलिन वही शहर है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग तस्‍कर पाब्‍लो एस्‍कोबार रहता था. उसी ने कोलंबिया में ड्रग्‍स और सेक्‍स का पूरा रैकेट खड़ा किया था. पाब्‍लो टीनएज लड़कियों के साथ सेक्‍स करता था. यहां एक एनजीओ चलाने वाले लुईस पार्डो कहते हैं, '10 साल की इन लड़कियों को शुरुआत में कई लोगों के पास भेजा जाता है और धीरे-धीरे वह वेश्‍या बन जाती हैं.'
उन्‍होंने बताया कि कभी ड्रग्‍स के लिए बदनाम रहे मेडिलिन में सुरक्षा और सख्‍ती के चलते ड्रग्‍स का कारोबार तो कम हो गया है, लेकिन अब यह सेक्‍स की मंडी बन गया है.
मेडेलिन वुमेन राइट्स की डायरेक्‍टर क्‍लारा के मुताबिक, 'यहां महिलाओं को सेक्‍स ऑब्‍जेक्‍ट समझा जाता है.'
गौरतलब है कि मेडेलिन दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में शुमार है. वहीं पाब्‍लो को कुख्‍यात अपराधियों में से एक माना जाता है. पाब्‍लो की साल 1993 में पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी, लेकिन जब वह जिंदा था और सरकार के साथ उसका संघर्ष चल रहा था तब शायद ही कोई दिन जाता था, जब यहां पर कोई विस्‍फोट न होता हो.


और भी... http://aajtak.intoday.in/story/the-virgin-auctions-colombian-street-gangs-sell-girls-as-young-as-ten-to-drug-lords-and-foreign-tourists-1-744257.html

No comments:

Post a Comment