Thursday, October 10, 2013

जनवरी 2014 में प्रदर्शित हो सकती है 'शोले 3डी'


नई दिल्ली: वर्ष 1975 की फिल्म 'शोले' का 3डी संस्करण जनवरी 2014 में प्रदर्शित हो सकती है. पहले इसे महानायक अमिताभ बच्चन के 71वें जन्मदिन पर 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रदर्शित किया जाना था. फिल्मकार फिल्म के लिए 'फोर वीक विंडो' चाहते हैं.

फिल्म के प्रस्तुतकर्ता जयंतीलाल गाडा ने एक बयान में कहा, "हमने फिल्म के लिए सिनेमाघरों से चार सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है. अभी इस बारे में बातचीत चल रही है, संभव है अगले साल जनवरी में फिल्म प्रदर्शित की जाएगी."

फिल्म की 3डी परियोजना पर तीन वर्ष का समय लगाने वाले फिल्मकारों के लिए यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है.

गाडा ने कहा, "यह एक पुरानी फिल्म है. हम फिल्म के लिए एक सप्ताह की प्रदर्शनी नहीं चाहते हैं, चूंकि इस समय यह 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी धमाकेदार शुरुआत करने वाली फिल्मों जैसी नहीं है."

रमेश सिप्पी निर्देशित 'शोले' भारतीय सिनेमा में बेहद ऊंचा मुकाम रखती है. फिल्म में अभिनेता धर्मेद्र ने वीरू, अमिताभ बच्चन ने उनके दोस्त जय, अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चुलबुली बसंती और दिवंगत अभिनेता अमजद खान ने खलनायक गब्बर सिंह का यादगार किरदार निभाया.

No comments:

Post a Comment