
मुंबई।
जानेमाने फिल्मकार करण जौहर अपनी नई फिल्म ‘शुद्धि’ 150 करोड़ के बजट में
बनाने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में अबतक की सबसे मंहगी फिल्म होगी। 2012 में
रिलीज ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘अग्निपथ’ से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने वाले
करण मल्होत्रा अब करण जौहर के बैनर तले ‘शुद्धि’ बनाने जा रहे हैं। शुद्धि
में ऋतिक रौशन और करीना कपूर की मुख्य भूमिकाएं हैं।
करण
मल्होत्रा ने कहा कि हमने इस फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल की खूबसूरत
झीलों को चुना गया है। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। हम इस फिल्म की शूटिंग
दिसंबर से शुरू करने वाले हैं। बताया जाता है कि ‘शुद्धि’ का बजट 150 करोड़
रुपये है जो अबतक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है।
करीना
शुद्धि में ऋतिक के साथ 10 सालों के बाद काम करने जा रही हैं। उल्लेखनीय
है कि ऋतिक और करीना इसके पूर्व कभी खुशी कभी गम, यादें, मुझसे दोस्ती
करोगे और मैं प्रेम की दीवानी हूं में काम कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment