Thursday, October 10, 2013

इस देश के प्रधानमंत्री का अपरहण हो गया है,जानें कैसे हुआ ये, अब कहां ले गए हैं किडनैपर पीएम को

लीबिया के प्रधानमंत्री अली जेदान का अपहरण, गुप्‍त ठिकाने पर ले गए विद्रोही

लीबिया में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लीबिया के प्रधानमंत्री अली जेदान का अपहरण कर लिया गया है. वहां की सरकार ने जेदान के अपहरण की पुष्टि कर दी है.लीबिया के प्रधानमंत्री अली जेदान का राजधानी त्रिपोली के एक होटल से अपहरण कर लिया गया. गुरुवार को मीडिया रिपोर्टों में यह खुलासा हुआ. जिदान के प्रवक्ता ने न्‍यूज चैनल सीएनएन को बताया कि विद्रोहियों ने जेदान का अपहरण कर उन्हें एक गुप्त ठिकाने पर रखा है.
अली जेदान को त्रिपोली के कोरिन्थियन होटल से हथियारबंद विद्रोही बाहर ले आए और बाहर इंतजार कर रहे कारों के एक काफिले के साथ उन्हें लेकर फरार हो गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बंदूकधारी अपहरणकर्ता उनके साथ सम्मान से पेश आ रहे थे और उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
इस घटना से एक दिन पहले ही लीबिया के इस्लामिक संगठनों ने त्रिपोली के होटल से अमेरिकी सेना द्वारा अलकायदा नेता अबू अनस अल-लीबी को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ बदला लिए जाने की धमकी दी थी.
अली जेदान पहले मानवाधिकार वकील थे, जो जेनेवा में काम करते थे. उन्होंने नवंबर 2012 में लीबिया के प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

 

No comments:

Post a Comment