Showing posts with label अक्षय कुमार. Show all posts
Showing posts with label अक्षय कुमार. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

अक्षय कुमार ने तोड़ा माइकल जैक्‍सन का रिकॉर्ड, बॉस गिनीज बुक में दर्ज

अक्षय कुमार
 
अक्षय कुमार की फिल्‍म 'बॉस' ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. दरअसल, पॉप स्टार माइकल जैक्सन का पोस्टर 'दिस इज इट' ही अब तक दुनिया के सबसे बड़े पोस्टर के नाम से दर्ज था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम है. 46 वर्षीय अक्षय कुमार के प्रशंसकों 'टीम अक्षय' ने फिल्म 'बॉस' का ऐसा पोस्टर बनाया है, जिसने माइकल के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं.
इस पोस्‍टर की लंबाई 54.94 मीटर और चौड़ाई 58.87 मीटर है, जिसका अनावरण 3 अक्‍टूबर को यूके के लिटिल ग्रैन्‍सडेन एयरफील्‍ड में किया गया. मैक्रो आर्ट्स ने इस पोस्‍टर को बनाया है. ये मैक्रो आर्ट्स वही कंपनी है जिसने जैक्‍सन का पोस्‍टर भी बनाया था.
अक्षय कुमार ने इस पर खुशी जताते हुए एक बयान जारी कर कहा, 'यह सम्‍मान की बात है. मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्‍होंने इसे मुमकिन कर दिखाया.'
आपको बता दें कि यह यह विश्व का सबसे बड़ा पोस्‍टर बन गया है. इससे पहले पॉप स्टार माइकल जैक्सन का पोस्‍टर ही सबसे बड़ा माना जाता था.

धांसू फिल्मों से भरा रहेगा 2013, देखें रिलीज डेट

बॉस में नजर आएंगे अक्षय-सोनाक्षी
2013 जाते-जाते ढर सारी बॉलीवुड फिल्में देकर जाने वाला है. अक्टूबर में अभी 6 फिल्में और रिलीज होनी हैं. इसमें कॉमेडी फिल्म 'वॉर छोड़ न यार' और अक्षय कुमार की मसाला मूवी 'बॉस ' भी शामिल हैं.आपको बताते हैं कि कौन सी हैं ये फिल्में और कब होंगी रिलीज. फिल्मों की रिलीज डेट प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिली जानकारी के आधार पर लिखी गई हैं. कई बार अलग-अलग कारणों से फिल्मों की रिलीज टाली भी जाती है.
11 अक्टूबर#
वॉर छोड़ न यार
16 अक्टूबर
# बॉस
18 अक्टूबर#
शाहिद
 25 अक्टूबर
# बुल बुलबुल बंदूक
# मिकी वायरस
# सुपर से ऊपर
1 नवंबर
# कृष 3
15 नवंबर
# राम लीला
# रज्जो
22 नवंबर
# गोरी तेरे प्यार में
# सिंह साब द ग्रेट
29 नवंबर
# बुलेट राजा
6 दिसंबर
# रैंबो राजकुमार
12 दिसंबर
# कोचादेयान
20 दिसंबर
# धूम 3
25 दिसंबर
# महाभारत 3 डी (एनिमेशन)

बुलेट राजा (सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, चंकी पांडे)


वॉर छोड़ न यार (शरमन जोशी, सोहा अली खान)


 
शाहिद (राजकुमार यादव, तिग्मांशु धूलिया, केके मेनन)