Showing posts with label कर्व्ड फोन. Show all posts
Showing posts with label कर्व्ड फोन. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 'लचकदार' फोन

सैमसंग गैलेक्सी राउंड

आपने कभी ऐसा फोन देखा है जिसकी स्क्रीन में एक घुमाव या लोच हो. गुरुवार को पहली बार दुनिया घुमावदार डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन देखेगी. सैमसंग के इस नए फोन का नाम है'गैलेक्सी राउंड'.
गुरुवार से कोरिया के बाजार में यह फोन उपलब्ध हो जाएगा. कीमत होगी करीब 1000 डॉलर. बाकी देशों में यह फोन कब लॉन्च होगा, इस बारे में कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है.
भविष्य में बनेंगे पहने जाने लायक डिवाइस
इस फोन के साथ ही सैमसंग 'फ्लेक्सिबल और अनब्रेकेबल' स्क्रीन वाले ऐसे डिवाइस बनाने के और करीब आ गया है, जिन्हें पहना भी जा सकेगा.


एलजी और एप्पल जैसी कंपनियों से टक्कर लेने में 'कर्व्ड स्क्रीन' सैमसंग के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. हालांकि जानकारों के मुताबिक, यह फोन सिर्फ कर्व्ड स्क्रीन को लॉन्च करने के लिए लाया गया है. घुमावदार स्क्रीन के अलावा इसके बाकी फीचर्स कुछ खास नहीं हैं, इसलिए इसके हिट होने की उम्मीद कम ही है.
राउंड के फीचर्स कैसे हैं
गैलेक्सी राउंड काफी कुछ गैलेक्सी नोट जैसा ही है. मुड़ी हुई स्क्रीन की वजह से इसका हैंड ग्रिप भी काफी आरामदायक है. फोन की स्क्रीन 5.7 इंच की है. फोन की मोटाई 7.9 मिलीमीटर है. डिस्प्ले फुल एचडी है. वजन 154 ग्राम है, जो गैलेक्सी नोट 3 से थोड़ा कम है.
एक फंक्शन ऐसा है जिसके जरिये होम स्क्रीन बंद होने पर भी आप मिस्ड कॉल और बैटरी लाइफ की जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा स्क्रीन के दाएं या बाएं तरफ दबाकर भी मीडिया फाइल स्क्रॉल कर सकेंगे.


घुमावदार बैटरी भी आएगी?
अभी कंपनी को यह भी साफ करना है कि कर्व्ड स्क्रीन वाले फोन के पुर्जे कम लागत में और बड़े पैमाने पर किस तरह बनाए जाएंगे. इन फोन की बैटरी भी बिल्कुल नए अंदाज में सामने आ सकती है. हालांकि गैलेक्सी राउंड की बैटरी घुमावदार नहीं है.
यह मुकाबला अभी और तेज होने वाला है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में एलजी भी घुमावदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है.