Showing posts with label गैजेट. Show all posts
Showing posts with label गैजेट. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

एप्पल ने आईफोन-5एस और आईफोन-5सी को भारत में उतारने के लिए दीपावली का वक्त चुना

 नई दिल्ली: एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स आईफोन-5एस और आईफोन-5सी को भारत में बिक्री के लिए दीपावली से पहले उतारा जाएगा.
आईफोन और आईपैड बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कहा है कि उसके स्मार्टफोन्स के लेटेस्ट मॉडल्स भारत के हैंडसेट मार्केट में बिक्री के लिए दीपावली के आसपास उपलब्ध होंगे. लेकिन कंपनी ने भारतीय बाजारों में इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
एप्पल ने एक बयान जारी कर कहा है कि आईफोन-5एस और आईफोन-5सी भारत समेत एक दर्जन देशों में 1 नवंबर से बिक्री के लिए उतारा जाएगा.
एप्पल ने एक सधी हुई रणनीति के तहत भारतीय बाजारों में अपने नए स्मार्टफोन्स उतारने के लिए दीपावली के आसपास का वक्त चुना है. दीपावली 3 नवंबर को है.
इससे पहले भी एप्पल अपने प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतारने के लिए नवंबर का अंतिम पखवाड़ा या फिर दिसंबर के पहले पखवाड़े का चुनाव करती रही है.

भूल जाओ आईफोन-5 अब आने वाला है आइफोन-6

नई दिल्ली: विश्व हैंडसेट मार्केट इस वक्त गलाकाट स्पर्धा से गुजर रहा है. एप्पल, सैमसंग, नोकिया आदि जैसी कंपनियां एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए सबसे पहले अपडेटेड डिवाइस को लॉन्च करने की कोशिश में लगी रहती हैं.
अब इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एप्पल आइफोन 5 एस और 5 सी अभी पूरी तरह सभी देशों में लॉन्च भी नहीं किए गए हैं और विशेषज्ञ एप्पल 6 की कल्पना करने में जुट गए हैं.
ये बात तो आपको माननी पड़ेगी कि एप्पल के चाहने वाले, उसे फॉलो करने वालों की कोई कमी नहीं है और वे लोग जो एप्पल की रणनीति को अच्छी तरह समझ गए हैं उनका कहना है कि बहुत हद तक संभव है कि एप्पल के अगले फोन की स्क्रीन 4.8 इंच की हो. प्रख्यात फोन विश्लेषक पीटर मिसेक का कहना है कि एप्पल का अगला संस्करण आइफोन 6 अपनी बड़ी स्क्रीन की वजह से काफी लोकप्रिय सिद्ध होने वाला है.
उल्लेखनीय है कि कंपनी के अनुसार वह अपना अगला आइफोन अगले वर्ष यानि सितंबर 2014 में लॉन्च करेगी और आइफोन 6 की लॉन्चिंग के बाद करीब 85 लाख आइफोन को अपडेट किए जाने की जरूरत पड़ने वाली है.
आपको बता दें कि आजकल जितने भी चर्चित स्मार्टफोन हैं उन सभी की स्क्रीन साइज करीब 5 इंच के आसपास है. वैसे एप्पल कंपनी अपने उपभोक्ताओं या कहें चाहने वालों को हमेशा कोई ना कोई सरप्राइज देने के लिए तैयार रहती है. जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि एप्पल 5 एस की लॉन्चिंग से पहले यह खबर आ रही थी कि एप्पल का नया फोन 4.8 इंच स्क्रीन वाला होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब देखना यह है कि एप्पल जल्द ही लॉन्च होने वाले अपने नए डिवाइस के जरिए पूर्व में किए गए अपने वायदे को किस हद तक पूरा करेगा.