Showing posts with label भारती| वालमार्ट. Show all posts
Showing posts with label भारती| वालमार्ट. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

भारत में वालमार्ट, भारती अलग-अलग करेंगी रिटेल बिजनेस


रिटेल बाजार में किसका जमेगा सिक्‍का? 

भारती एंटरप्राइजेज और वालमार्ट स्टोर्स ने अपनी साझीदारी के भविष्य को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे भारतीय खुदरा बाजार में स्वतंत्र रूप से कारोबार करने जा रही हैं.इस प्रकार, अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट 50:50 के थोक संयुक्त कारोबार में अपने भारतीय साझीदार से उसकी हिस्सेदारी खरीद लेगी. एक संयुक्त बयान में दोनों कंपनियों ने कहा कि उनके बीच भारत में स्वतंत्र रूप से अलग कारोबारी ढांचे का स्वामित्व करने की सहमति बनी है. इसके साथ ही वे खुदरा कारोबार में अपने फ्रैंचाइजी समझौते को खत्म कर रही हैं.
बयान में कहा गया कि यह समझौता पक्के समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने और कुछ जरूरी मंजूरियां मिलने पर लागू होगा. इसमें कहा गया है, ‘आवश्यक मंजूरियां मिलने पर वालमार्ट संयुक्त उद्यम कंपनी भारती वालमार्ट प्राइवेट लिमिटेड में भारती की हिस्सेदारी खरीदेगी, जिससे इस थोक कारोबारी उद्यम पर वालमार्ट का सौ फीसदी स्वामित्व हो जाएगा.’
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भारती एंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजन भारती मित्तल ने कहा, ‘भारती विश्वस्तरीय खुदरा उद्यम बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है और वह सभी फॉर्मेट में भारती रिटेल में निवेश करना जारी रखेगी. हमारा मानना है कि 212 स्टोर्स की मौजूदा संख्या के साथ हमारे पास कारोबार बढ़ाने व ग्राहकों को खुश रखने का एक मजबूत मंच है.’