Showing posts with label हैकर. Show all posts
Showing posts with label हैकर. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 का सिक्योरिटी सिस्टम भेदने वाले हैकर को #Microsoft ने दिया 62 लाख रुपये का इनाम

विंडोज 8.1 की खामी बताने वाले हैकर को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 62 लाख रुपये का इनाम

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्योरिटी सिस्टम में खामी ढूंढने वाले हैकर को 62 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम दिया है. किसी भी कंपनी की ओर से दिया गया यह अपनी तरह का सबसे बड़ा इनाम है.

जेम्स फोरशॉ ने विंडोज 8.1 के सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगाने की नई तकनीक खोज निकाली. इसके एवज में कंपनी ने उन्हें 1 लाख डॉलर रुपये का इनाम दिया है.

जेम्स लंदन की एक सिक्योरिटी फर्म में शोधकर्ता हैं. इससे पहले इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 में 'बग्स' खोजने के लिए उन्हें 9400 डॉलर (करीब 6 लाख रुपये) का इनाम भी मिल चुका है.

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 के सिक्योरिटी सिस्टम में खामियां निकालने वाले को 1 लाख डॉलर के इनाम का ऐलान जून में किया था. माइक्रोसॉफ्ट इस साल इस तरह की कमियां बताने की एवज में अलग-अलग लोगों को 1 लाख 28 हजार डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) का इनाम बांट चुकी है.