Showing posts with label हॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label हॉलीवुड. Show all posts

Tuesday, October 8, 2013

देखें किसे मिला है सबसे सेक्सी जीवित महिला का खिताब...Esquire ने स्कारलेट को दूसरी बार दिया 'सबसे सेक्सी जीवित महिला' का खिताब

स्कारलेट जॉनसन
 
Esquire मैगजीन ने दूसरी बार अभिनेत्री स्कारलेट जॉनसन को 'सबसे सेक्सी जीवित महिला' का खिताब दिया है. सात साल बाद यह दूसरा मौका है जब स्कारलेट को इस खिताब से नवाजा गया है. स्कारलेट जॉनसन को 2006 में भी इस खिताब से नवाजा गया था. दूसरी बार इस खिताब को पाने वाली वह पहली महिला हैं. पिछले साल इस खिताब की विजेता फिल्म ब्लैक स्वान की अदाकारा मिला कुनिस थी.
हॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा स्कारलेट जॉनसन की फिल्मों में 'गर्ल विथ ए पर्ल ईयररिंग' और द एवेंजर्स बेहद चर्चित हुई है. मासिक पत्रिका Esquire ने उन्हें अपने कवर पेज पर स्थान दिया और उनके काम की भरपूर तारीफ की है.
जॉनसन ने मजाकिया अंदाज में मैगजीन को कहा, 'वह जल्द ही फिर से खूबसूरत बन जाएगी.' आप ने जिनको भी चुना है वे सभी आज मां बन चुकी हैं. जॉनसन ने ये भी कहा कि उसने कभी भी कास्टिंग एजेंटों की खुशामद नहीं की है.
मैगजीन के साथ हाल के फीचर इंटरव्यू में जॉनसन ने इस बात का खुलासा किया कि अपने आवाज की वजह से उन्हें कई रोल से हाथ धोना पड़ा है. जॉनसन ने कहा, ' मेरे भाई की क्लास में कोई था जो कॉमर्सियल और थियेटर के लिए काम करता था. मेरी मां भी मुझे किडस एजेंट के पास ले गई क्यों कि मुझे संगीत से लगाव था. वहां मुझे पसंद नहीं किया गया और मुझे लगा कि मेरा करियर यहां खत्म हो गया है.'
' उस वक्त मुझे अहसास हुआ कि मैं रोकर, जो भी चाहूं पा सकती हूं. मेरे विज्ञापन बेकार होते थे क्योंकि मेरी आवाज रुखी थी. 9 साल की उम्र में मेरी आवाज ऐसी थी जैसे कि किसी चैन स्मोकर या ह्विस्की पीने वाले की होती है.'


28 साल की यह अदाकारा बाजार से लगभग बाहर हो चुकी थी और हाल ही में वह भूतपूर्व फ्रांसीसी पत्रकार Romain Dauriac के साथ सगाई को लेकर चर्चा में थी. यह जॉनसन की दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी रेयान रेनोल्ड्स से हुई थी और 2010 में रेनोल्ड्स से जॉनसन अलग हो गई.
Esquire मैगजीन का नवंबर का यह अंक 15 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध होगा.