Showing posts with label Bollywood lisses. Show all posts
Showing posts with label Bollywood lisses. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

बॉलीवुट के हॉट लिप-लॉक पर एक नजर


आजकल रामलीला फिल्म में दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के लिप-लॉक की चर्चा जोरों पर है. पर क्या आपको पता है बॉलीवुड का पहला लिप-लॉक 1933 में फिल्म करमा में हुआ था. जिसमें पहली बार हिमांशु राय और देविका रानी ने पूरे चार मिनट तक का किसिंग सीन दिया था. अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन, रानी मुखर्जी, मल्लिका शेहरावत, बिपाशा बासु से लेकर लगभग सभी स्टार्स ने लिप-लॉक सीन किए है. आइये डालते हैं बॉलीवुड के फेमस लिप-लॉक पर एक नजर.

 
पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और रितिक रोशन ने फिल्म धूम 2 में किसिंग सीन दिया था. रितिक ने फिल्म काइट्स में भी हॉलीवुड एक्ट्रेस बारबरा मोरी के साथ और जिंदगी ना मिलेगी दुबारा में कैटरीना कैफ के साथ लिप-लॉक सीन किया था.
 
आमिर खान और करीना कपूर ने फिल्म 3 इडियट्स में एक किसिंग सीन दिया था. इससे पहले भी आमिर खान करिश्मा कपूर, माधुरी दिक्षित, जूही चावला के साथ किसिंग सीन कर चुके हैं. ऐसी खबरें है कि आगामी फिल्म पीके में आमिर ने अब तक सबसे लंबे समय तक किस अनुष्का शर्मा के साथ किया है.
 
 
सीरियल किसर के नाम से प्रसिद्ध इमरान हाशमी ने मल्लिका शेहरावत, बिपाशा बासु, जैकलीन फर्नांडिस, ईशा गुप्ता के साथ हॉट लिप-लॉक सीन दिए. फिल्म मर्डर, जन्नत, गैंगेस्टर, अक्सर, ट्रेन औऱ जन्नत 2 फिल्मों में इमरान ने इतने किसिंग सीन दिए कि उन्हें सीरियल किसर के नाम से लोग जानने लगे.
 
 
नवाब पटौजी सैफ अली खान ने कुछ महिने पहले रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल में डायना पेंटी के साथ लिप-लॉक किया था. इससे पहले भी फिल्म हम तुम में रानी मुखर्जी और सलाम नमस्ते में प्रीति जिंटा के साथ किसिंग सीन दे चुके हैं.
 
 
 
रणबीर कपूर ने बचना ऐ हसीनों में बंगाली ब्यूटी बिपाशा बासू और प्रकाश झां की राजनीति में किसिंग सीन दिये थे.
 
 
संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी पर एक किसिंग सीन फिल्माया गया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक अंधी लड़की की भूमिका में थी और अमिताभ बच्चन ने अध्यापक की भूमिका में थे.
 
 
 
बॉलीवुड के खिलाड़ी ने भी ग्रेट किसर रह चुके हैं. अक्षय कुमार ने 1995 में आई फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी में ममता कुलकर्णी के साथ एक लंबा स्मूच सीन दिया. इतना ही नहीं कम्बख्त ईश्क में अक्षय ने हॉलीवुड अभिनेत्री डेनिस रिचार्ड के साथ 2 मिनट का किसिंग सीन दिया था.
 
 
आमिर खान करिश्मा कपूर, माधुरी दिक्षित, जूही चावला के साथ किसिंग सीन कर चुके हैं. ऐसी खबरें है कि आगामी फिल्म पीके में आमिर ने अब तक सबसे लंबे समय तक किस अनुष्का शर्मा के साथ किया है.
 
 
शाहरूख खान जिन्होंने एक अपने लिए एक नियम बनाया था कि वे पर्दे पर कभी 'किसिंग सीन' नहीं देंगे उन्होंने फिल्म जब तक है जान में कैटरीना के साथ लिप-लॉक सीन दिया. बाद में
शाहरूख ने बताया कि उन्हें यह करने के लिए फोर्स किया गया था.
 
 
क्यों हो गया ना फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन औऱ विवेक ओबरॉय.
 
 
संजय दत्त ने 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'शब्द' में ऐश्वर्या राय के साथ इंटिमेट सीन दिये थे. 1992 में संजय दत्त ने यालगार में नगमा के साथ हॉट स्मूच सीन दिये. इसके अलावा मुसाफिर में कोयना मित्रा और परिणिता में विद्या  बालन के साथ संजय दत्त ने लिप-लॉक सीन दिए.
 
 
मल्लिका शेहरावात ने ख्वाहिश फिल्म में अभिनेता हिमांशु मलिक के साथ हॉट किसिंग सीन किए थे. इस फिल्म में मल्लिका ने कुल 17 लिप-लॉक किया था.
 
 
फिल्म हे राम में कमल हासन और रानी मुखर्जी पर ने भी लिप-लॉक सीन किया था.
 
 
बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन ने फिल्म इश्कियां में अरशद वारसी के साथ इंटिमेट और किसिंग सीन दिये थे.
 
 
बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन 1933 में देविका रानी और हिमांशु राय पर फिल्माया गया था. फिल्म करमा में देविका और हिमांशु ने 4 मिनट का लिप-लॉक किया था. .