Showing posts with label Naked. Show all posts
Showing posts with label Naked. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

एयरपोर्ट पर हुआ खूब हंगामा जब एक गर्लफ्रेंड ने अपने न्‍यूड ब्‍वॉयफ्रेंड को मारा जोरदार तमाचा

न्‍यूड ब्‍वॉयफ्रेंड को एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड ने मारा थप्‍पड़


एक यात्री ने इतनी शराब पी ली थी कि उसे जरा भी होश नहीं था और वह इसी हालत में एयरपोर्ट जा पहुंचा. यही नहीं उसने अपने सारे कपड़े खोल लिए और कैप्‍टन से झगड़ा करने के लिए गुहार लगाने लगा.
छुट्टियां मनाने के लिए माल्‍टा से मैनचेस्‍टर आए इस शख्‍स को एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों की कोई परवाह नहीं थी और उसने टर्मिनल की एक इमारत के किनारे पेशाब कर दी.



यह नजारा देखकर उसकी गर्लफ्रेंड गुस्‍से से भर गई और उसने सबके सामने उसके गाल पर जोरदार थप्‍पड़ रसीद कर दिया.
हंगामे की शुरुआत बीच फ्लाइट के दौरान हुई. एक यात्री शराब पीकर आया था और वह सहयात्रियों के साथ गाली-गलौज करने लगा. एक प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक, 'वह दूसरे यात्रियों से झगड़ा कर रहा था और विमान के कैप्‍टन को उसे शांत कराने आना पड़ा.'
लेकिन दिन में 1:28 मिनट पर जब मैनचेस्‍टर में विमान उतरा तो यात्री फिर भी शांत नहीं हुआ. विमान की सीढ़ियों से उतरने के बाद उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे थप्‍पड़ जड़ दिया.
पुलिस के आने से पहले उसने अपने कपड़े पहन लिए. पुलिसवालों ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.