Showing posts with label Pregnant. Show all posts
Showing posts with label Pregnant. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

इंटरनेट पर एक महिला की फोटो खूब वायरल हो रही है. इस महिला ने घास पर बच्‍चे को जन्‍म दिया है. इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

अस्‍पताल के बाहर घास पर महिला ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, फोटो हुई वायरल

इरमा लोपेज

आप इस खबर को पढ़कर गुस्‍से से भर जाएंगे. मेक्सिको की एक महिला की फोटो ने इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर एक नई बहस को जन्‍म दे दिया है. आपको बता दें कि महिला प्रेग्‍नेंट थी, लेकिन एक क्‍लीनिक ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. ऐसे में महिला ने अस्‍पताल के लॉन में बच्‍चे की डिलीवरी की.
वहां से गुजर रहे एक शख्‍स ने इस हैरान कर देने वाले मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. तस्‍वीर में दिख रही महिला का नाम इरमा लोपेज है. उसके चेहरे से दर्द साफ तौर पर झलक रहा है और उसका नवजात बच्‍चा जमीन पर पड़ा हुआ है. वहीं, सरकार ने अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर अद्रियान क्रूज को सस्‍पेंट कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
तीन बच्‍चों की मां लोपेज कहती हैं कि वो डिलीवरी के लिए 2 अक्‍टूबर को अपने पति के साथ गांव के रूरल हेल्‍थ सेंटर गईं थीं, लेकिन वहां की नर्स ने उन्‍हें यह कहते हुए भर्ती करने से मना कर दिया कि वो अभी सिर्फ 8 महीने की प्रेग्‍नेंट हैं और डिलीवरी के लिए तैयार नहीं हैं.

दंपति को स्‍पैनिश नहीं आती थी और वे ज्‍यादा समझ नहीं पाए कि नर्स आखिर कह क्‍या रही है. उन्‍हें सिर्फ 'नहीं' शब्‍द समझ में आया और वे वहां से बाहर आ गए. नर्स ने इस विवाद के लिए भाषाई दिक्‍कत को जिम्‍मेदार ठहराया और दावा किया कि उनके पास स्‍टाफ की कमी थी इसलिए वे महिला का इलाज करने में असमर्थ थे.
जब अस्‍पताल ने लोपेज को भर्ती करने से इनकार कर दिया तो उसके डेढ़ घंटे बाद महिला की एमनियोटिक थैली फट गई. आपको बता दें कि बच्‍चे के जन्‍म से पहले ही यह थैली अपने आप फट जाती है, जिसे 'वॉटर ब्रेकिंग' कहा जाता है. लोपेज को आभास हो गया था कि अब बच्‍चे के जन्‍म का समय आ गया है. वह क्‍लीनिक के बाहर ही बैठ गई. उसने घास को मुट्ठी में पकड़ा और पुश करना शुरू कर दिया.
लोपेज के मुताबिक, 'मैं इस तरह डिलीवर नहीं करना चाहती थी. यह बेहद खराब और दर्द भरा था.' उन्‍होंने बताया कि वह बच्‍चे को जन्‍म देते समय अकेली थीं क्‍योंकि उनके पति नर्स के पास मदद मांगने के लिए गए हुए थे.
जिस शख्‍स ने महिला की तस्‍वीर खींची थी उसने इसे प्रेस में दे दिया. यह तस्‍वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो गई है. वहीं, मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Wednesday, October 9, 2013

एक मां को बच्‍ची को जन्‍म देने से पहले तक पता ही नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट है और उसने बाथरूम में अचानक बच्‍चे को जन्‍म दे दिया. इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

बाथरूम में बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले तक महिला को पता ही नहीं था कि वह गर्भवती है

अपनी बच्‍ची पॉपी के साथ नाडिया वॉटसन

एक महिला गर्भवती थी, लेकिन उसे इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था और उसने आधी रात को बाथरूम के फर्श पर बच्‍चे को जन्‍म दिया, जबकि उसका पार्टनर सोता रहा.
घटना इंग्‍लैंड की काउंटी समरसेट की है. यहां रहने वाली 22 वर्षीय नाडिया वॉटसन को अचानक पेट में दर्द होने लगा. उसे लगा कि यह पीरियड्स का दर्द है, लेकिन वह जमीन पर गिर गई. उसे यह पता ही नहीं था कि उसे लेबर पेन हो रहा है.
वह एक घंटे तक चिल्‍लाती रही और इस दौरान उसने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया. लेकिन उसका ब्‍वॉयफ्रेंड लुईस मेक्‍स्‍वीनी सोता रहा. वह इतनी जोर-जोर से चिल्‍ला रही थी कि उसके पड़ोसियों ने इमरजेंसी नंबर तक डायल कर दिया.
बच्‍चे के जन्‍म के चंद मिनटों बाद नाडिया के घर के बाहर पुलिस की गाड़ियों और एम्‍बुलेंस की कतार लग गई. लुईस की आंखें तब खुली जब नाडिया ने उसे बच्‍ची को दिखाया.
नाडिया के मुताबिक, 'बच्‍चे को जन्‍म देने के बाद मैं बेडरूम में गई और लुईस को बच्‍ची दिखाई, लेकिन वह फिर सो गया. मैंने उसे फिर उठाया और तब जाकर उसे एहसास हुआ कि क्‍या हो गया है. वह पूरी तरह से हैरान था.'
नाडिया को कभी पता ही नहीं चला कि वह गर्भवती है और उसके पेट में एक नन्‍ही जान पल रही है. इस दौरान उसका वजन बहुत कम बढ़ा. वह एक साथ दो-दो नौकरियां भी करती रही. यहां तक कि वह शॉपिंग में अपनी गर्भवती पड़ोसी की मदद भी करती थी.
उन्‍होंने कहा, 'यह पूरी तरह से हैरान कर देने वाली बात थी. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं. मुझे लगातार पीरियड्स भी हो रहे थे. मेरा वजन भी ज्‍यादा नहीं बढ़ा. मुझे लगा कि जो वजन बढ़ रहा है वह ज्‍यादा बर्गर खाने की वजह से है.'
'रविवार रात मुझे तेज दर्द हो रहा था और मुझे लगा कि पीरियड शुरू होने वाले हैं. मैं बाथरूम गई, लेकिन दर्द के मारे वहीं फर्श पर गिर गई. मुझे आभास हुआ कि मुझे लेबर पेन हो रहे हैं और मैंने पुश करने का फैसला किया. डिलिवरी के वक्‍त ज्‍यादातर लोगों के आसपास काफी लोग होते हैं, जो उन्‍हें बताते रहते हैं कि क्‍या करना है और कब करना है, लेकिन मेरे पास कोई नहीं था.'


'लुईस को पता ही नहीं चला कि क्‍या हो रहा है और वह पूरी रात सोता रहा, लेकिन शोर मचाकर मैं पड़ोसियों को जगाने में कामयाब रही. मैं इतनी जोर से चिल्‍ला रही थी कि उन्‍होंने इमरजेंसी नंबर डायल कर दिया. जब तक लुईस जागा तब तक एम्‍बुलेंस के साथ पुलिस की गाड़ियां पहुंच चुकी थीं. वे हम दोनों को अस्‍पताल ले गए.'
लुईस का कहना है कि वह इस बात पर बेहद शर्मिंदा है कि उस रात इतना कुछ हुआ, लेकिन उसे पता नहीं चला और वह सोता रहा. उसने कहा, 'मैं 12 घंटे की शिफ्ट खत्‍म करके आया था और बहुत थका हुआ था. मुझे बस इतना याद है कि नाडिया बच्‍ची को लेकर कमरे में आई थी, लेकिन तब मुझे लगा कि मैं सपना देख रहा हूं और फिर सो गया. कुछ देर बाद मेरे दिमाग की घंटी बजी और फिर मुझे एहसास हुआ कि क्‍या हुआ है. मैं कई दिनों तक सदमे में रहा. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्‍या हो गया.'
नाडिया ने अपनी बच्‍ची का नाम पॉपी रखा है.