सेना ने बताया कि यहां 8 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं. आतंकियों से निपटने के लिए 6 बड़े अभियान चलाए गए.
सेना के मुताबिक इस अभियान में 18 एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि कश्मीर के केरन सेक्टर में आतंकियों की नापाक कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया है.
सेना ने कहा कि किसी भी भारतीय चौकी पर कब्जा नहीं हुआ है. लेकिन केरन में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश जारी है और सेना कड़ी चौकसी कर रही है. सेना की तरफ से कहा गया कि वह हर घुसपैठ से निपटने को पूरी तरह से तैयार हैं. सेना ने पाकिस्तान की सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की फौज को इस घुसपैठ की पूरी जानकारी है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी केरन सेक्टर में हुए घुसपैठ को लेकर सेना के तीनो प्रमुखों की बैठक बुलाई थी. इसमें सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान फौज को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था.
तीन दिन पहले मारे गये आतंकियों के शवों से पर्चे मिले थे. जिसमें पाकिस्तानी सेना की '645 मुजाहिद बटालियन' की मुहर लगी थी और उस पर लिखा है कि,"इस आदमी की मदद करो".
कुछ दिनों पहले तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने कहा कि कश्मीर के केरन सेक्टर में करगिल जैसे हालात नहीं हैं और किसी भी गांव पर उग्रवादियों का कब्जा नहीं है.

