Showing posts with label anushka the professional. Show all posts
Showing posts with label anushka the professional. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

सीग्राम के नए विज्ञापन में अनुष्का शर्मा बहुत ही खास लग रही हैं और इस विज्ञापन को काफी पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन इस विज्ञापन के पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.

परफेक्‍ट काम के लिए हर दर्द सह लेती हैं अनुष्‍का


सीग्राम के नए विज्ञापन में अनुष्का शर्मा बहुत ही खास लग रही हैं और इस विज्ञापन को काफी पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन इस विज्ञापन के पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. अनुष्का के लिए इसे फिल्माना कोई आसान नहीं रहा है. अनुष्का इस विज्ञापन में नाइट क्लाब में नजर आती हैं और डांस करती हुई दिखती हैं.
इस सीन को फिल्माने के लिए अनुष्का को काफी देर तक डांस करना पड़ा और उनका टखना भी सूज गया था. उन्हें 12 से 13 घंटे के लिए हील पहने रखने थी और उन्हीं में उन्हें डांस भी करना था, लेकिन अपने प्रोफेशनल अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली अनुष्का ने अपना शूट जारी रखा और जब तक डायरेक्टर ने सारे शॉट पूरे नहीं कर लिए उन्होंने किसी को इस बात का एहसास ही नहीं होने दिया कि वे किसी तरह के दर्द से गुजर रही हैं.