Showing posts with label daring mohawk hairdo is new rage across nation. Show all posts
Showing posts with label daring mohawk hairdo is new rage across nation. Show all posts

Tuesday, October 8, 2013

धोनी के बाद अब बिग बॉस में दिखेगा मोहॉक हेयरस्टाइल

भारतीय परिदृश्य में छाने को तैयार मोहॉक हेयरस्टाइल

कभी योद्धाओं के सिर पर यह दिखता था उसके बाद रॉक स्टारों और हॉलीवुड स्टारों के सिर पर सजा अब यह भारतीय परिदृश्य में छाने को तैयार है. हम बात कर रहे हैं 'मोहॉक हेयरस्टाइल' की. कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'मोहॉक हेयरस्टाइल' में देखा गया. इस स्टाइल में सिर के दोनों तरफ के बाल हटा दिए जाते हैं और बीच में बालों की एक पट्टी छोड़ दी जाती है. क्रिकेटर विराट कोहली को भी इस हेयरस्टाइल में देखा गया. लेकिन कोहली ने पारंपरिक मोहॉक हेयरस्टाइल को नया ट्विस्ट दिया था. दरअसल उन्होंने बालों को घना छोड़ दिया था. अब इस हेयरस्टाइल का ताजा मामला बिग बॉस-7 के घर में देखने को मिला.

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-7 में अपूर्व अग्निहोत्री और संग्राम सिंह को अपने-अपने सिर मुंडाने का टास्क मिला है. हालांकि अपूर्व की पत्नी शिल्पा और संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी को यह अच्छा नहीं लग रहा होगा लेकिन इन दोनों (अपूर्व और संग्राम) को इसमें बहुत मजा आ रहा है.
हेयर एक्सपर्ट स्टीव माइक बताते हैं, 'मोहॉक लुक सुपरकूल और क्रिएटिव है लेकिन हर किसी को यह सूट नहीं करता. इसे बहुत रखरखाव की जरूरत होती है और बालों पर इसकी मोटी बनावट ही अच्छी दिखती है.'
गौरतलब है कि मोहॉक हेयरस्टाइल का नाम न्यूयॉर्क के मोहॉक घाटी में मूल रूप से बसे हुए उत्तरी अमेरिका के लोगों से लिया गया है.

धोनी के बाद अब बिग बॉस में दिखेगा मोहॉक हेयरस्टाइल

भारतीय परिदृश्य में छाने को तैयार मोहॉक हेयरस्टाइल

कभी योद्धाओं के सिर पर यह दिखता था उसके बाद रॉक स्टारों और हॉलीवुड स्टारों के सिर पर सजा अब यह भारतीय परिदृश्य में छाने को तैयार है. हम बात कर रहे हैं 'मोहॉक हेयरस्टाइल' की. कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'मोहॉक हेयरस्टाइल' में देखा गया. इस स्टाइल में सिर के दोनों तरफ के बाल हटा दिए जाते हैं और बीच में बालों की एक पट्टी छोड़ दी जाती है. क्रिकेटर विराट कोहली को भी इस हेयरस्टाइल में देखा गया. लेकिन कोहली ने पारंपरिक मोहॉक हेयरस्टाइल को नया ट्विस्ट दिया था. दरअसल उन्होंने बालों को घना छोड़ दिया था. अब इस हेयरस्टाइल का ताजा मामला बिग बॉस-7 के घर में देखने को मिला.

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस-7 में अपूर्व अग्निहोत्री और संग्राम सिंह को अपने-अपने सिर मुंडाने का टास्क मिला है. हालांकि अपूर्व की पत्नी शिल्पा और संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी को यह अच्छा नहीं लग रहा होगा लेकिन इन दोनों (अपूर्व और संग्राम) को इसमें बहुत मजा आ रहा है.
हेयर एक्सपर्ट स्टीव माइक बताते हैं, 'मोहॉक लुक सुपरकूल और क्रिएटिव है लेकिन हर किसी को यह सूट नहीं करता. इसे बहुत रखरखाव की जरूरत होती है और बालों पर इसकी मोटी बनावट ही अच्छी दिखती है.'
गौरतलब है कि मोहॉक हेयरस्टाइल का नाम न्यूयॉर्क के मोहॉक घाटी में मूल रूप से बसे हुए उत्तरी अमेरिका के लोगों से लिया गया है.