Showing posts with label investigation. Show all posts
Showing posts with label investigation. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

नागर के खिलाफ केस दर्ज, सीबीआई करेगी जांच


नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के खिलाफ आज एक मुकदमा दर्ज किया। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने 35 साल के महिला के यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर नागर के खिलाफ जांच का जिम्मा संभाल लिया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने राजस्थान सरकार के आग्रह और केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में जारी अधिसूचना के बाद जांच का जिम्मा संभाला।
जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में राज्य के पूर्व डेयरी, खादी एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस सिलसिले में जल्द ही नागर से पूछताछ करेगी। सोडाला पुलिस स्टेशन ने बीते 10 सितंबर को मारपीट और यौन उत्पीड़न के महिला के आरोपों के मद्देनजर राज्य के 53 साल के पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला शुरू किया था।