Showing posts with label petroleum minister moily rides delhi metro to reach his office. Show all posts
Showing posts with label petroleum minister moily rides delhi metro to reach his office. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

पेट्रोल बचत के लिए दिल्ली मेट्रो में सवार होकर अपने दफ्तर पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइल

पेट्रोलियम मंत्री मोईली 

 
देश के पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोईली बुधवार को अपने दफ्तर दिल्ली मेट्रो में सवार होकर पहुंचे. मोईली पिछले कुछ समय से पेट्रोल की बचत और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर जोर की बात कर रहे हैं. उसी अभियान के तहत उन्होंने यह फैसला लिया है कि हर बुधवार को वह सरकारी गाड़ी के बजाय मेट्रो या बस से सफर करेंगे.
मोईली ने दिल्ली मेट्रो की सवारी अपने निवास के पास के स्टेशन रेस कोर्स से सुबह 9.45 पर शुरू की. वह केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर उतरे. इसके पास ही शास्त्री भवन है, जहां पेट्रोलियम मंत्रालय का दफ्तर है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘मैं हर बुधवार को ऐसा ही करूंगा. मैंने अपने विभाग को बता दिया है कि इस दिन मेरी कार गैराज से न निकाली जाए.मोईली ने पब्लिक सेक्टर कंपनी में काम करने वालों से अपील की कि वह भी हफ्ते में कम से कम एक बार आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें’.
ऊर्जा बचाने की जरूरतों पर बात करते हुए मोईली कि ‘अगर हम ऐसा कर सके. तो देश का डॉलर रिजर्व बचेगा और पैसे की सेहत सुधरेगी.’ उन्होंने कहा कि तीन महीने के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय यह अध्ययन करेगा कि उसकी ईंधन खपत को कम करने की कोशिशों का क्या नतीजा रहा.