Showing posts with label sensex up gold pices down. Show all posts
Showing posts with label sensex up gold pices down. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

सेंसेक्‍स में मामूली बढ़त देखने को मि‍ली है, वहीं सोने के भाव कम हुए हैं...पढ़ें पूरी खबर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई.बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.65 अंकों की तेजी के साथ 20,272.91 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 13.50 अंकों की तेजी के साथ 6,020.95 के स्‍तर पर बंद हुआ.
गुरुवार को सबसे ज्‍यादा तेजी ऑटो सेक्‍टर में देखने को मि‍ली. कुछ बैंकों द्वारा ऑटो लोन के लि‍ए ब्‍याज दरों में कमी और फे‍स्‍ि‍टव सीजन को देखते हुए चालू ति‍माही के दौरान ऑटो सेक्‍टर की कंपि‍नयों का मुनाफा बेहतर रहने के अनुमान की वजह से नि‍वेशक ऑटो शेयरों का रुख कर रहे हैं. ऑटो कंपि‍नयों के बेहतर रि‍जल्‍ट की संभावना से ऑटो सेक्‍टर के शेयरों में आगे भी तेजी देखी जा सकती है.
सोना फीका
सोने की कीमतों में गुरुवार को कमी देखने को मिली.गुरुवार शाम प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 156 रुपये की कमी के साथ्‍ा 29,147 रुपये थी. हालांकि फेस्टिव सीजन के खत्‍म होने तक सोने की कीमतों में कोई बड़ी गिरावट आने की संभावना बेहद ही कम है.
रुपया मजबूत
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखी गई है. गुरुवार शाम एक डॉलर की कीमत 12 पैसे की मजबूती की साथ्‍ा 62.04 रुपये रही. रुपये में आई मजबूती की वजह सितंबर में निर्यात में आई वृद्धि और आयात में आई कमी बताई जा रही है.सि‍तंबर में नि‍र्यात में 11.15 फीसदी की तेजी देखी गई.