नैनो का सीएनजी मॉडल ईमैक्स
टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती कार नैनो का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया
है. इसका नाम है टाटा नैनो सीएनजी ईमैक्स और कीमत की शुरुआत होती है 2.52
लाख रुपये से. ईमैक्स में पेट्रोल और सीएनजी दो फ्यूल ऑप्शन होंगे. नैनो का
यह मॉडल उन्हीं राज्यों में उपलब्ध होगा, जहां सीएनजी गैस का सप्लाई
नेटवर्क है. यानी की फिलहाल ईमैक्स दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ
हिस्सों और लखनऊ में बेची जाएगी. ईमैक्स के शुरुआती वर्जन नैनो सीएक्स की
कीमत होगी 2.52 लाख रुपये. जबकि हायर वर्जन नैनो एलएक्स की कीमत होगी 2.77
लाख रुपये.टाटा ने नैनो के सीएनजी वर्जन को सबसे पहले पुणे में जून 2013
में हुई एक इवेंट में दिखाया था. तब कंपनी ने कहा था कि इस वित्त वर्ष के
पूरा होने तक नैनो वर्जन को कई चरणों में सब जगह लॉन्च किया जाएगा.और क्या है इस कार में
ईमैक्स में कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने के लिए नई तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सीओटू का उत्सर्जन 75.6 ग्राम प्रति किलोमीटर है. यह प्रदूषण के मानकों के अनुरूप है. कार में सीएनजी सिस्टम के लिए जरूरी सिलेंडर को इस तरह से फिट किया गया है, ताकि सामान रखने की जगह में कमी न हो. सिलेंडर को फ्रंट सीट्स के नीचे लगाया गया है. इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से लीक डिटेक्शन सेंसर्स और इंटरलॉक सेंसर्स भी लगाए गए हैं.
