शांति डायनामाइट
लेकिन अपने दिमागी घोड़ों पर जरा लगाम लगाइए. जी हां, शांति फिल्म में मुख्य किरदार नहीं निभा रही हैं. वह सौरभ मलिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म के एक हॉट आइटम नंबर में शांति ठुमके लगाएंगी.
आपको बता दें कि शांति डायनामाइट ब्रिटिश एडल्ट स्टार हैं. शांति को उनकी सेक्स अपील और ब्रिटेन के एक एडल्ट टीवी चैट शो के लिए जाना जाता है. यूगांडा के कंपाला में पैदा हुईं शांति खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं.
शांति डायनामाइट ने कुछ डांस वीडियो भी कोरियोग्राफ किए हुए हैं. उनके डांस वीडियो देखने के बाद ही सौरभ मलिक ने आइटम नंबर के लिए उनसे संपर्क किया. फिल्म 'चल डॉक्टर डॉक्टर खेलें' मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर आधारित हैं.
बहरहाल, ट्विटर पर शांति डायनामाइट ने खुद का परिचय कुछ इस तरह दिया है, 'यूके बेबेशोज़ 'एन एंजेल विद ए डेविल्स माइंड' में टॉपलेस होने वाली पहली पंजाबी लड़की.'
वैसे बॉलीवुड के आइटम नंबर के अलावा शांति डायनामाइट कुछ न्यूज डॉक्यूमेंट्री में भी काम कर रही हैं. यही नहीं उनके हाथ में कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं.

तो क्या 'चल डॉक्टर डॉक्टर खेलें' हाउसफुल जाएगी? क्या शांति डायनामाइट के आइटम नंबर से फिल्म हिट हो जाएगी? या पुरुष सिर्फ उनका डांस देखने के लिए थिएटर तक जाएंगे? इन सब सवालों के जवाब के लिए हमें करना होगा इंतजार.



No comments:
Post a Comment