Wednesday, October 9, 2013

नवरात्र में सज चुका है बाबा केदार का दरबार | माता का दर्शन


16-17 जून का जिक्र होते ही जहन में अभी भी केदारनाथ में मची महातबाही का मंजर तैरने लगता है लेकिन उन डरावनी यादों को पीछे छोड़ते हुए केदारनाथ को फिर से गुलजार किया गया है. नवरात्र में सज चुका है बाबा केदार का दरबार. केदारनाथ में आज तक भी शामिल हुआ उस भव्य पूजा में जब शिव के धाम में भोले और भगवती का जयकारा गूंज उठा.

No comments:

Post a Comment