Tuesday, October 8, 2013

एक फैशन शो में तमाम सुंदरियां दिखीं रैंप पर. बीच में थे जैकी भगनानी. आगे का नजारा आप खुद ही देख लें

रैंप पर बॉलीवुड की ह‍सीनाओं ने बिखेरा जलवा

बॉलीवुड ब्‍यूटी सोनाक्षी सिन्‍हा, सुष्मिता सेन, हुमा कुरैशी ने इंटरनेशनल बुलियन समिट में रैंप वॉक किया. 




रैंप पर जलवे बिखेरने के लिए सुष्मिता ने क्रिश्चियन वेडिंग स्‍टाइल गाउन चुना. 




शो के दौरान सोनाक्षी ने डिजाइनर रॉकी एस के साथ रैंप वॉक भी किया.





No comments:

Post a Comment