Thursday, October 10, 2013

मैं भगोड़ा नहीं दूं, सही समय पर आऊंगा सामने: नारायण साईं, सौ घंटे से लापता नाराय़ण साईं के वकील ने अखबारों में विज्ञापन जारी करके कहा है कि साईं भगोड़े नहीं हैं

अहमदाबाद/ नई दिल्ली: सौ घंटे से लापता नाराय़ण साईं के वकील ने अखबारों में विज्ञापन जारी करके कहा है कि साईं भगोड़े नहीं हैं. सही समय पर वो जांच में सहयोग करेंगे. आसाराम की कस्टडी के लिए गुजरात पुलिस आज जोधपुर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगने वाली है.

यौन शोषण के केस के बाद छिपे-छिपे घूम रहे नारायण साईं के वकील ने अखबारों में विज्ञापन देकर किया है उनका बचाव. इस विज्ञापन में नारायण साईं ने लिखा है कि मुझे फंसाया जा रहा है और मुझे कानून लड़ाई लड़ने का पूरा हक है.

नारायण साईं इस विज्ञापन के जरिए अपने समर्थकों को भरोसा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके और आसाराम के तिलिस्म का महल अब दरकने लगा है. 

गौरतलब है कि पुलिस की छह टीमें लगातार नारायण साईं की तालाश कर रही हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नारायण साईं नेपाल भाग गए हैं लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया कि ये बातें बेबुनियाद हैं.

पुलिस के मुताबिक देश के तमाम हवाई अड्डों समेत हर उस जगह नज़र रखी जा रही है जहां से नारायण साईं विदेश जा सकते हैं. ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि वे विदेश भाग गए हैं.
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि अगर वे देश में ही हैं तो पुलिस उन तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है?

No comments:

Post a Comment