Showing posts with label अमिताभ बच्चन. Show all posts
Showing posts with label अमिताभ बच्चन. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

सलमान का नाम लिए बिना बोलीं ऐश्वर्या, 'मेरे नाम से किसी को फायदा होता है तो अच्छी बात'

ऐश्वर्या राय बच्चन
शादी के चार साल बाद बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान पर चुप्पी तोड़ी है. टीवी शो 'बिग बॉस' में सलमान की ओर से अपना नाम लिए जाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रतिक्रिया दी है. सलमान खान का नाम लिए बिना उनसे पूछा गया कि जब कुछ लोग बातचीत में आपका नाम घसीटते हैं तो हेडलाइन बन जाती है. इस पर ऐश्वर्या ने कहा, 'अगर मेरा नाम लेने से किसी को फायदा हो रहा है तो अच्छी बात है.' उन्होंने कहा, 'अगर अच्छे मायने में मेरा नाम लिया जा रहा है तो धन्यवाद, अगर सिर्फ हेडलाइन के लिए तो... लुत्फ उठाएं.'

मुंबई में बुधवार को एक स्टेम सेल बैंकिंग के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही. गौरतलब है कि बिग बॉस-7 को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कंटस्टेंट शिल्पा की तुलना ऐश्वर्या से कर दी थी.
ऐश्वर्या से जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोलीं कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं. उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें छोटे पर्दे से ऑफर भी आए लेकिन उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आया. फिलहाल वह विज्ञापनों और फोटोशूट में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्दी ही फिल्मों में वापसी करेंगी.

'मां बनना मेरे लिए वरदान'
ऐश्वर्या ने आराध्या की मां बनने को वरदान बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह भगवान की शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा, 'जिंदगी का हर अनुभव आपके विकास में योगदान देता है. मां बनना मेरे लिए किसी वरदान की तरह है और मैं ईश्वर के इस सुंदर उपहार को संजोकर रखना चाहती हूं.'

बेटी का स्टेम सेल सुरक्षित रखेंगी
ऐश्वर्या ने बताया कि वह अपनी बेटी के स्टेम सेल को सुरक्षित रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मेडिकल के फील्ड में मेरी रूचि रही है. मैं स्टेम सेल बैंकिंग को लेकर जागरुक रही हूं. मैं लोगों को विज्ञान की इस खोज के बारे में बताकर, जागरूक करके  और इसमें योगदान करके खुश हूं.'

अमिताभ के बर्थडे पर क्या हैं तैयारियां!
ऐश्वर्या ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है.

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए अक्टूबर से नवंबर तक उत्सवों का दौर रहता है. नवरात्रि, दशहरा और परिवार के कई लोगों के जन्मदिन इसी दौरान होते हैं. यह हम सब के लिए बेहद खास और व्यस्तता से भरा समय होता है.' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत आदर और प्यार के साथ पा (अमिताभ बच्चन) को जन्मदिन पर बधाई देती हूं.'

Tuesday, October 8, 2013

ये मशहूर परिवार चुकाता है देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स, #incometax

देश में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स चुकाने वाला परिवार है अमिताभ बच्चन का


सबसे ज्यादा इनकम टैक्स दिया बच्चन परिवार ने
 
ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इनकम टैक्स चुकाने के मामले में पहले भी कई बार नजीर पेश करते रहे हैं. अगर पिछले वित्त वर्ष 2012-2013 की ही बात करें, तो बच्चन साहब ने लगभग 25 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था. इस सिलसिले में उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मानित भी किया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि बच्चन परिवार भी इनकम टैक्स चुकाने के मामले में अव्वल नंबर पर है.मार्च 2013 में खत्म हुए वित्त वर्ष में बच्चन परिवार यानी अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुल मिलाकर 53.81 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया.