Showing posts with label सलमान खान. Show all posts
Showing posts with label सलमान खान. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

सलमान का नाम लिए बिना बोलीं ऐश्वर्या, 'मेरे नाम से किसी को फायदा होता है तो अच्छी बात'

ऐश्वर्या राय बच्चन
शादी के चार साल बाद बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान पर चुप्पी तोड़ी है. टीवी शो 'बिग बॉस' में सलमान की ओर से अपना नाम लिए जाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रतिक्रिया दी है. सलमान खान का नाम लिए बिना उनसे पूछा गया कि जब कुछ लोग बातचीत में आपका नाम घसीटते हैं तो हेडलाइन बन जाती है. इस पर ऐश्वर्या ने कहा, 'अगर मेरा नाम लेने से किसी को फायदा हो रहा है तो अच्छी बात है.' उन्होंने कहा, 'अगर अच्छे मायने में मेरा नाम लिया जा रहा है तो धन्यवाद, अगर सिर्फ हेडलाइन के लिए तो... लुत्फ उठाएं.'

मुंबई में बुधवार को एक स्टेम सेल बैंकिंग के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही. गौरतलब है कि बिग बॉस-7 को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कंटस्टेंट शिल्पा की तुलना ऐश्वर्या से कर दी थी.
ऐश्वर्या से जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोलीं कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं. उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें छोटे पर्दे से ऑफर भी आए लेकिन उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आया. फिलहाल वह विज्ञापनों और फोटोशूट में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्दी ही फिल्मों में वापसी करेंगी.

'मां बनना मेरे लिए वरदान'
ऐश्वर्या ने आराध्या की मां बनने को वरदान बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह भगवान की शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा, 'जिंदगी का हर अनुभव आपके विकास में योगदान देता है. मां बनना मेरे लिए किसी वरदान की तरह है और मैं ईश्वर के इस सुंदर उपहार को संजोकर रखना चाहती हूं.'

बेटी का स्टेम सेल सुरक्षित रखेंगी
ऐश्वर्या ने बताया कि वह अपनी बेटी के स्टेम सेल को सुरक्षित रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मेडिकल के फील्ड में मेरी रूचि रही है. मैं स्टेम सेल बैंकिंग को लेकर जागरुक रही हूं. मैं लोगों को विज्ञान की इस खोज के बारे में बताकर, जागरूक करके  और इसमें योगदान करके खुश हूं.'

अमिताभ के बर्थडे पर क्या हैं तैयारियां!
ऐश्वर्या ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है.

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए अक्टूबर से नवंबर तक उत्सवों का दौर रहता है. नवरात्रि, दशहरा और परिवार के कई लोगों के जन्मदिन इसी दौरान होते हैं. यह हम सब के लिए बेहद खास और व्यस्तता से भरा समय होता है.' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत आदर और प्यार के साथ पा (अमिताभ बच्चन) को जन्मदिन पर बधाई देती हूं.'

Tuesday, October 8, 2013

50 करोड़ की कमाई के बाद भी फ्लॉप साबित हुई रणबीर कपूर की बेशरम, कई जगह उतरेगी पर्दे से


सलमान खान से पंगा लेना शायद अभिनव कश्यप को महंगा पड़ गया है. उन्होंने सलमान खान के साथ दबंग जैसी सुपर मसाला और सुपरहिट फिल्म दी थी. उन्हें उम्मीद थी कि वे बेशर्म को बड़ी हिट बनाकर सलमान खान के आगे अपने डायरेक्शन का लोहा मनवा सकेंगे. लेकिन वे ऐसा करने में सफल नहीं रहे.


पहले दिन 21 करोड़ से ज्यादा, मगर उसके बाद...
फिल्म को पिछले हफ्ते बुधवार को लंबे वीकेंड और दशहरा से पहले की बड़ी फिल्म के तौर पर रिलीज किया गया था. पहले दिन यानी 2 अक्तूबर को फिल्म ने धमाकेदार 21.56 करोड़ रु. की कमाई. सो अभिनव को अपना ख्वाब सच होता लगा. लेकिन खराब रिव्यू और कमजोर फिल्म ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हर दिन के साथ इसके कारोबार में गिरावट का आलम देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 7.13 करोड़ रु., तीसरे दिन, 5.68 करोड़ रु., चौथे दिन 5.94 करोड़ रु. और पांचवें दिन 7.38 करोड़ रु. कमाए और छठे दिन फिल्म 2.43 करोड़ रु. पर आ गई. कुल मिलाकर फिल्म ने पिछले छह दिन में 50.12 करोड़ रु. का कारोबार किया. फिल्म के खराब प्रदर्शन के बारे में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जीबटर संजय मेहता कहते हैं, “अगर फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज नहीं होती तो यह कलेक्शन10-15 करोड़ रु. और कम होता.” फिल्म का बजट 50 करोड़ रु. बताया जाता है.
बेशर्म पर गाज, छोटी फिल्मों की खुली लॉटरी
बेशर्म के खराब प्रदर्शन ने छोटी फिल्मों की राह खोल दी है. मल्टीप्लेक्स कंपनी से जुड़े सूत्र बताते हैं, “बेशर्म के शो कम कर दिए जाएंगे. फिल्म के निर्माताओं और वितरकों को उम्मीद थी कि दशहरा से पहले फिल्म का जादू चल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.” यही वजह है कि बेशर्म के शोज में कटौती की जा रही है, कहीं-कहीं तो यह कटौती लगभग 50 फीसदी तक की है.
इसका फायदा इस हफ्ते रिलीज होने वाली छोटी फिल्मों को मिलता नजर आ रहा है. बेशर्म के निर्माताओं को उम्मीद थी कि पहले नौ दिन फिल्म को मिलेंगे, उसके बाद अगले हफ्ते दो छोटी फिल्में रिलीज हो रही हैं तो बाजी उन्हीं के हाथ रहेगी. लेकिन बाजी उल्टी पड़ गई. फिल्म को मिले ठंडे रिस्पॉन्स की वजह से सिनेमाघरों ने इसके शो घटा दिए हैं. वे “बात बन गई” तथा “वॉर छोड़ न यार” को ज्यादा शो दे रहे हैं.
वॉर छोड़ न यार के प्रोड्यूसर प्रशांत नारायणन कहते हैं, “हमें थिएटर की ओर से ज्यादा प्रिंट की डिमांड मिली है. इसलिए पहले हम 450 प्रिंट रिलीज कर रहे थे लेकिन अब हमने प्रिंट की संख्या बढ़ाकर 600 कर दी है.” प्रशांत इसकी वजह सिनेमाघरों के पास ज्यादा कंटेंट न होने को बताते हैं.

ऐश्वर्या, कैटरीना के प्यार में अब भी अटके हैं सलमान खान पढ़ें पूरी खबर...अभी भी पूर्व गर्लफ्रेंड के प्यार में अटके हैं सल्लू

 
कैटरीना कैफ और सलमान खान
सुपर स्टार सलमान खान की लव लाइफ हमेशा अफवाहों में गुलजार होती रही है और उनकी प्रेम कहानियां बॉलीवुड की सबसे नाटकीय, मसालेदार और चर्चित कहानियों में रहती हैं. इतना ही नहीं सलमान का अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड्स के प्रति प्यार छिपाए नहीं छिपता है. यह बात वो गाहे-बगाहे अपनी हरकतों से जगजाहिर भी कर देते हैं.

एक बार फिर सलमान के सीने में दबा प्यार उभर कर सबसे सामने आ गया जब दबंग सलमान ने रियलिटी शो बिग बॉस-7 के दौरान अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम का उल्लेख किया. दरअसल, बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट शिल्पा सकलानी से बात करते हुए सलमान ने उनकी तुलना अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ कर दी. उन्होंने शिल्पा से कहा, 'आपकी शक्ल ऐश्वर्या जैसी है.' हालांकि पहले उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में सिर्फ ऐश्वर्या नाम का उल्लेख किया लेकिन तुरंत ही यह भी बता दिया कि वो अब ऐश्वर्या राय बच्चन हो चुकी हैं.


ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने किसी शो में अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड का नाम लिया हो. सलमान पहले भी ऐसा कर चुके हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक प्रतियोगी एली इवराम की तुलना अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से की थी. उन्होंने एली इवराम को पांच साल पहले की कैटरीना कैफ बताया था. हालांकि सलमान की इन हरकतों को नजरअंदाज करना तो मुश्किल है लेकिन सलमान का अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड जैसी दिखने वाली लड़कियों के प्रति आर्कषण को नजरअंदाज करना इससे भी ज्यादा मुश्किल है.


सलमान ने ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लाल, कैटरीना जैसी दिखने वाली जरीन खान को फिल्मों में ला चुके हैं. तो क्या अब एली इवराम की बारी है! ऐसा लगता है कि जहां सलमान की सभी पूर्व गर्लफ्रेंड अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं, सलमान अब भी अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ बिताए पलों को भूल पाने में नाकाम रहे हैं.