Showing posts with label गौहर. Show all posts
Showing posts with label गौहर. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

बिग बॉस में ये क्‍या हो गया. एंडी और अरमान गाली-गलौज पर उतर आए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

BIGG BOSS: अरमान और एंडी में खिंची तलवारें

एंडी
टास्क की वजह से काम्या और गौहर को कई बार आपस में टकराते हुए देखा गया है. लेकिन इस बार यही बात अरमान और एंडी के बीच भी होती नजर आ रही है.

बिग बॉस यह घोषणा करते हैं कि इस हफ्ते के लग्जरी बजट के विजेता जहन्नुमवासी हैं. वे उन्हें आजादी देते हैं कि वे फूड स्टॉल से कुछ भी ले सकते हैं. जहुन्नुमवासियों के फूड स्टाल से खाने के बाद, एंडी यह बात कहते नजर आते हैं कि अरमान को ढंग से खाना चाहिए था. इसकी वजह यह थी कि टास्क की वजह से पिछले दो दिन से जहन्नुमवासियों ने ढंग से खाना नहीं खाया था.

एंडी को टास्क के दौरान का अरमान का रवैया अच्छा नहीं लगा था. एंडी कहता है कि उसके मन से अरमान के लिए इज्जत पूरी तरह खत्म हो गई है. इस पर अरमान बहुत गुस्सा दिखाते हैं और एंडी को गालियां तक देते हैं. एंडी भी गुस्से में आ जाते हैं और अरमान को गालियां देने लगते हैं. काम्या के एंडी को जबरदस्ती वहां से ले जाने और तनीषा के अरमान को वहां से हटाने पर ही यह जंग खत्म हो पाती है. अब तो लगता है कि आने वाले दिनों में माहौल और गरमाएगा ही.

BIGG BOSS-7: तबादले के साथ 'ब्रेक' हुई जोड़ियां


बिग बॉस में आज एक नया मोड़ देखने को मिलेगा, पिछले हफ्ते घर में सभी सदस्यों के पाले बदल दिए गए थे. आज भी तबादले को अंजाम दिया जाएगा. इस बार प्रेमी जोड़ों को अलग कर दिया गया और एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वालों को एक साथ कर दिया गया.
तबादले की घोषणा के बाद अरमान और काम्या को कन्फेशन रूम में बुलाया गया. अरमान से ऐसे दो नाम लेने के लिए कहा गया, जिन्होंने लग्जरी बजट टास्क में सबसे कम काम किया है जबकि काम्या से जन्नतवासियों में से ऐसे दो नाम लेने के लिए कहा गया जिन्होंने सबसे ज्यादा योगदान दिया.



इन लोगों ने अपने ग्रुप से बात की सबसे और अच्छा काम करने वालों में काम्या और एंडी का नाम लिया गया जबकि खराब काम करने वालों में अरमान और कुशाल का. हालांकि कुशाल इस फैसले से खुश नहीं होता है और रोने लगता है. गौहर उन्हें मनाती है और नॉर्मल करती है.



तनिषा अरमान को लेकर परेशान दिखती है और उन्हें छोड़ना नहीं चाहती है. सीमा पार, काम्या और एंडी अपने दोस्तों से विदा होते हुए आंसू बहाते हैं. आखिरकार तबादला हो जाता है. लेकिन बिग बॉस नया मोड़ ले आते हैं. प्रत्येक जहन्नुमवासी से एक नाम मांगा जाता है जिसे वे जन्नत मे नहीं देखना चाहते हैं और उसकी जगह बदलना चाहते हैं. देखें अब यह तबादला क्या नया गुल खिलाता है.