Showing posts with label bigg boss the battle lines are now drawn between armaan andy. Show all posts
Showing posts with label bigg boss the battle lines are now drawn between armaan andy. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

बिग बॉस में ये क्‍या हो गया. एंडी और अरमान गाली-गलौज पर उतर आए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

BIGG BOSS: अरमान और एंडी में खिंची तलवारें

एंडी
टास्क की वजह से काम्या और गौहर को कई बार आपस में टकराते हुए देखा गया है. लेकिन इस बार यही बात अरमान और एंडी के बीच भी होती नजर आ रही है.

बिग बॉस यह घोषणा करते हैं कि इस हफ्ते के लग्जरी बजट के विजेता जहन्नुमवासी हैं. वे उन्हें आजादी देते हैं कि वे फूड स्टॉल से कुछ भी ले सकते हैं. जहुन्नुमवासियों के फूड स्टाल से खाने के बाद, एंडी यह बात कहते नजर आते हैं कि अरमान को ढंग से खाना चाहिए था. इसकी वजह यह थी कि टास्क की वजह से पिछले दो दिन से जहन्नुमवासियों ने ढंग से खाना नहीं खाया था.

एंडी को टास्क के दौरान का अरमान का रवैया अच्छा नहीं लगा था. एंडी कहता है कि उसके मन से अरमान के लिए इज्जत पूरी तरह खत्म हो गई है. इस पर अरमान बहुत गुस्सा दिखाते हैं और एंडी को गालियां तक देते हैं. एंडी भी गुस्से में आ जाते हैं और अरमान को गालियां देने लगते हैं. काम्या के एंडी को जबरदस्ती वहां से ले जाने और तनीषा के अरमान को वहां से हटाने पर ही यह जंग खत्म हो पाती है. अब तो लगता है कि आने वाले दिनों में माहौल और गरमाएगा ही.