Showing posts with label महेश भट्ट. Show all posts
Showing posts with label महेश भट्ट. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

डॉयरेक्‍टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट, मलिका शेरावत के शो 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे खयालों की मलिका' में मलिका की पिता की भूमिका में पहुंचेंगे और लड़कों का इंटरव्यू

दूल्‍हा चुनने में मलिका को गाइड करेंगे महेश भट्ट

मलिका शेरावत और महेश भट्ट
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट अकसर रियलिटी शो में आने के लिए पहचाने जाते हैं. वे सनी लियोन से मिलने बिग बॉस के सेट पर भी पहुंचे थे. इस बार वे लाइफ ओके के शो 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे खयालों की मलिका' में मलिका शेरावत को गाइड करने पहुंचेंगे.
इस शो पर वे पहले मेहमान होंगे. शो में आए पहले सेलेब्रिटी गेस्ट महेश भट्ट प्रतिभागियों की परीक्षा लेंगे और मल्लिका के साथ उनकी कंपेटिबिलिटी परखेंगे.

सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया, 'मलिका महेश भट्ट के प्रति बहुत सम्मान रखती हैं और इसीलिए उन्होंने उन्हें शो पर आमंत्रित किया. वे मलिका को अपनी बेटी की तरह मानते हैं और उन्होंने मलिका का दिल जीतने आए प्रतिभागियों को परखा. वे प्रतिभागियों से बहुत प्रभावित थे और उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट में चार को रोल भी ऑफर किया.' क्या महेश भट्ट का एक्सपीरियंस मलिका शेरावत को उनका सच्चा प्यार खोजने में वाकई मदद कर सकेगा.