Showing posts with label mahesh bhatt will guide mallika sherawat. Show all posts
Showing posts with label mahesh bhatt will guide mallika sherawat. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका:रिश्तों को टेलीविजन पर बेचने की घिनौनी कोशिश

रिश्तों की दरमियां : तन के भूगोल को पढ़ने वाले लोग मन की वेदनाओं को क्यों नहीं समझना चाहते हैं…….

रंग बिरंगे साजो समान से चमकते हुए टीवी सेट पर आने वाला हर प्रतिभागी मल्लिका के प्यार में गिफ्ट के साथ-साथ…उसकी सुंदरता के बखान करते नहीं थके…किसी को हाथ से टच करने की लालसा थी तो किसी को गले मिलने की तमन्ना थी……लाईफ ओके चैनल पर मल्लिका सहरावत ‘बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका’ शोज के जरिए वह अपना सपनो का राजकुमार की तालाश में जुट गई है…..शो के पहले एपीसोड में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया…अंत में तीन प्रतिभागी को को ही फूल दे सकी..बाकि 27 प्रतिभागी हाथ मलते हुए शोज से सटक लिए…वे शोज के पहले दौर में ही अपने प्यार के पींग को पिंच नहीं कर सके….ये वही मल्लिका है जो अपने जन्मदिन पर नरेन्द्र मोदी को सबसे मोस्ट बैचलरेट ऑफ इंडिया कहने से नहीं चुकी…अब वह इस शोज के जरिए अपने राजकुमार ढूँढना चाहती है आखिर मल्लिका चाहती है क्या है? आखिर उनका राजकुमार कहां भटक गया ये बात कुछ और है कि राजकुमार के ढ़ने की आड़ में वे करोड़ो की कमाई जरुर कर लेंगी…बातचीत में मल्लिका कहती हैं कि उन्हे सीधा-साधा लड़का चाहिए..जो इस चमक-दमक से काफी दूर हो …मल्लिका आप मायानगरी में ऐसे राजकुमार को ढ़ुढ़ नहीं सकती लेकिन टीआरपी के जरिए प्यार-मोहब्बत ड्रामा कब तक करती रहेंगी…….
उल्लेखनीय है कि शोज के शुरुआत होते ही देश के विभिन्न भागों से कुल 30 प्रतिभागीयों को चयन किया गया था…जिसमें 27 लोग प्यार मोहब्बत के इस भागदौर को जीतने में नाकाम रहे….हद तब हो गई जब पंजाब से आया एक युवक ने मल्लिका से मिला और अपने प्यार को साबित करने के लिए खून से उसका नाम अपने हाथों पर लिखकर लाया था….हालांकि उसे शोज से तुरंत चले जाने को कहा गया….इस दृश्य को देखकर कोई भी कांप सकता था…उस युवक के साथ क्या बीता होगा…..ये कौन सा प्यार है,मल्लिका…जिसने तुझे दिल से चाहा..उसे शोज से चले जाने को कहा गया…इसी बीच 63 वर्षीय बूजूर्ग भी प्रतिभागी के रुप में पहुंचे…जिससे देखकर मल्लिका ने पैर छू लिए….वर्षो से जो समाज स्त्रीयों के प्रति कूंठा से ग्रसित रहा…आज उसका वीभत्सव रुप देखने को मिल रहा है…..
गौरतलब है कि रिश्तों को तार-तार करने वाला ऐसे प्रोग्राम पहले भी होते रहे हैं….राखी का स्वयंवर सबको याद होगा…स्वयंवर से चुने गये दुल्हा राहुल महाजन के साथ राखी का हनीमुन से पहले ही तालाक हो गया……आये दिन इस प्रकार के घिनौने कार्यक्रम को प्रसारित करने के पीछे चैनलों का मुख्य ऐंजेडा मोटी कमाई करना है…जिससे उन्हें टीआरपी का भूत भी शांत होता है……

बहरहाल इंटरटेनमेंट के नाम पर भारतीय टीवी जगत और मनोरंजन के नाम पर सिनेमा में जो कुछ भी हो रहा है…उस पर बोलना अपराध हो गया है….सेकूलर डमरु बजाने वाले कुछ लोग इसे दक्षिणपंथी विचारधारा से जोड़कर देखने लगते है….महिलाओं की तरीफदारी करने वाले ये लोग कब तक थोथी दलील पीछे स्त्रीयों को उपभोक्तावादी बाजार में नंगा करते हुए दिखाते रहेंगे..जब यही बात उनपर लागू होती है तो वो मूंह छिपाकर भागने लगते है……सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम स्ट्टेस महिलाओं के प्रति समर्पित होते है…तन के भूगोल को पढ़ने वाले ये लोग मन की वेदनाओं को क्यों नहीं समझना चाहते हैं…….

डॉयरेक्‍टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट, मलिका शेरावत के शो 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे खयालों की मलिका' में मलिका की पिता की भूमिका में पहुंचेंगे और लड़कों का इंटरव्यू

दूल्‍हा चुनने में मलिका को गाइड करेंगे महेश भट्ट

मलिका शेरावत और महेश भट्ट
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट अकसर रियलिटी शो में आने के लिए पहचाने जाते हैं. वे सनी लियोन से मिलने बिग बॉस के सेट पर भी पहुंचे थे. इस बार वे लाइफ ओके के शो 'द बैचलरेट इंडिया- मेरे खयालों की मलिका' में मलिका शेरावत को गाइड करने पहुंचेंगे.
इस शो पर वे पहले मेहमान होंगे. शो में आए पहले सेलेब्रिटी गेस्ट महेश भट्ट प्रतिभागियों की परीक्षा लेंगे और मल्लिका के साथ उनकी कंपेटिबिलिटी परखेंगे.

सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया, 'मलिका महेश भट्ट के प्रति बहुत सम्मान रखती हैं और इसीलिए उन्होंने उन्हें शो पर आमंत्रित किया. वे मलिका को अपनी बेटी की तरह मानते हैं और उन्होंने मलिका का दिल जीतने आए प्रतिभागियों को परखा. वे प्रतिभागियों से बहुत प्रभावित थे और उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट में चार को रोल भी ऑफर किया.' क्या महेश भट्ट का एक्सपीरियंस मलिका शेरावत को उनका सच्चा प्यार खोजने में वाकई मदद कर सकेगा.