Showing posts with label रिलेशनशिप. Show all posts
Showing posts with label रिलेशनशिप. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

बेड पर पार्टनर के साथ सोते समय ना करें ऐसी हरकतें, आपकी ये आदतें करती हैं पार्टनर का मूड खराब

खर्राटे की आदत करती है पार्टनर को परेशान
 
एक नए सर्वे में उन बुरी आदतों की लिस्ट सामने आई है जिनकी वजह से आप या फिर आपके पार्टनर सो नहीं पाते और चिढ़कर मन को मसोसते हुए घंटों आंख बंद करके गुजार देते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है खर्राटे लेने की आदत. रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 44 फीसदी ने माना है कि उन्हें पार्टनर के खर्राटे सबसे ज्यादा परेशान करते हैं.
इसके अलावा सोते वक्त सारी रजाई अपनी तरफ खींच लेना, पेट में गैस की समस्या, बार-बार करवटें बदलना, नींद में बड़बड़ाना, सोते वक्त पसीने आना और नग्न होकर सोना जैसी बातें भी पार्टनर का मूड खराब करती हैं.
यही नहीं पालतू जानवर के बेड पर आकर सोने को लेकर भी कपल्स के बीच रात में तीखी बहस हो जाती है.

Tuesday, October 8, 2013

इंटरनेट पर शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का बढ़ रहा है चलन, इंटरनेट पोर्टल पर वैवाहिक रजिस्‍ट्रेशन में आया 124 फीसदी का उछाल

13 मेरा 7 रहे...
 
एक दौर था, जब लोग अपनी बहन या बेटी के लिए रिश्‍ता मांगने विवाह योग्‍य लड़के के घर जाया करते थे. उनके इसी कदम से वैवाहिक रिश्‍ते की बुनियाद पड़ती थी. मगर आज के दौर में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. इंटरनेट के धुआंधार इस्‍तेमाल के दौर में अब 'चट रजिस्‍ट्रेशन, पट मैरिज' का चलन बढ़ता ही जा रहा है. वैवाहिक पोर्टल पर वर अथवा वधू चाहने वालों के रजिस्‍ट्रेशन में इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान 124 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया. एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है.
आईएएमएआई और आईएमआरबी द्वारा जारी इंटरनेट इकनॉमी वॉच डाटा के अनुसार, ‘वैवाहिक पोर्टल पर वर अथवा वधू के बारे में जानकारी अपलोड करने के मामलों में इस साल जनवरी के बाद से काफी तेजी आई है. जनवरी से जुलाई की अवधि तक इसमें 124 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.’ इसके अनुवार जनवरी में इस प्रकार के प्रोफाइल जहां 8.50 लाख थे, वहीं जुलाई तक इनकी संख्या 19.10 लाख तक पहुंच गई.
भारतीय इंटरनेट और मोबाइल एसोसियेसन के अनुसार, ‘डिजिटल उद्योग के लिये यह अच्छी खबर है. यह इस बात की पुष्टि करता है कि ग्राहक अब डिजिटल क्षेत्र पर गौर करने लगे हैं और उनका इस पर विश्वास बढ़ रहा है.’
गौरतलब है कि इस सर्वेक्षण में कुल 28 वैवाहिक पोर्टल को शामिल किया गया.