Showing posts with label bedtime habits that annoy partners. Show all posts
Showing posts with label bedtime habits that annoy partners. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

बेड पर पार्टनर के साथ सोते समय ना करें ऐसी हरकतें, आपकी ये आदतें करती हैं पार्टनर का मूड खराब

खर्राटे की आदत करती है पार्टनर को परेशान
 
एक नए सर्वे में उन बुरी आदतों की लिस्ट सामने आई है जिनकी वजह से आप या फिर आपके पार्टनर सो नहीं पाते और चिढ़कर मन को मसोसते हुए घंटों आंख बंद करके गुजार देते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है खर्राटे लेने की आदत. रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 44 फीसदी ने माना है कि उन्हें पार्टनर के खर्राटे सबसे ज्यादा परेशान करते हैं.
इसके अलावा सोते वक्त सारी रजाई अपनी तरफ खींच लेना, पेट में गैस की समस्या, बार-बार करवटें बदलना, नींद में बड़बड़ाना, सोते वक्त पसीने आना और नग्न होकर सोना जैसी बातें भी पार्टनर का मूड खराब करती हैं.
यही नहीं पालतू जानवर के बेड पर आकर सोने को लेकर भी कपल्स के बीच रात में तीखी बहस हो जाती है.