Showing posts with label a letter to sachin tendulkar. Show all posts
Showing posts with label a letter to sachin tendulkar. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

ये है सचिन तेंदुलकर के नाम एक प्रशंसक की चिट्ठी. अगर सचिन से जुड़ी आपकी भी कोई याद ताजा हो गई हो तो हमारे साथ साझा करें

हाय सचिन!
आपके करोड़ों फैन्स के बीच मैं भी हूं. आपने क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है. आपने अपने लिए और अपने देश के लिए खूब खेला. क्रिकेट का मतलब होता था आपकी बल्लेीबाजी को देखना. आपके शॉट को देखना. सचिन है तो खेल है. सचिन है तो गेंदबाजों की खैर नहीं. सचिन है तो स्कोर की कमी नहीं. सचिन है तो क्रिकेट है.
क्रिकेट में आपने कई कीर्तिमान बनाए जो शायद ही कोई तोड़ पाए. इसके कई कारण है. पहला तो यह कि अब शायद ही किसी खिलाड़ी का करियर इतना लंबा हो और दूसरा शायद ही कोई खिलाड़ी आपकी तरह विवादों से परे रह पाए.
लगातार प्रयास करते रहना और हिम्मत नहीं हारना आपने कई खिलाड़ियों को ही नहीं हम लोगों को भी सिखाया. आपने तब भी अपने आप को संभाला जब आप शिखर पर थे और उस समय भी आपने अपने संयम को बरकरार रखा जब आप नहीं चल पा रहे थे. आलोचकों को भी आपने समय-समय पर अपने बल्ले से चुप कराने का काम किया.
क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्‍लास्‍टर, रन मशीन जैसे तमाम जुमलों में जिंदा रहने वाले आप क्रिकेट के कई चेहरों से काफी अलग रहे हैं. जिन्‍हें क्रिकेट पसंद न भी था वह आपके कारण देख लिया करते थे. अपने बच्‍चों को लोग सचिन से सीख लेने की कहते.
अब आप क्रिकेट ग्राउंड में बल्ला लिए दौड़ते नजर नहीं आएंगे. कैच लपकते नहीं दिखेंगे और ना ही अपने सहयोगी खिलाड़ी को समझाते नजर आएंगे कि कैसे आखिरी ओवर में गेंद डाले. इन तमाम बातों के बावजूद आपकी लगन और लगातार आगे बढ़ते रहने की लालसा ने लोगों को हिम्मत दी. हालांकि कोई दूसरा आप जैसा नहीं बन सकता, लेकिन आपकी लगन और मेहनत से सीख तो सकता ही है. उम्मीद है कि आने वाले समय में आप किसी और रूप में फिर से हम लोगों के सामने हौसला अफजाई करते नजर आएंगे.
धन्यवाद
आपका एक प्रशंसक