Reply here: क्या नेताओं ने वोट के लिए दंगा भड़काया?
नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर
दंगों पर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. दंगे के लिए राहुल गांधी ने
नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी के अलीगढ़ में आज राहुल गांधी ने रैली
में कहा है कि वोट के लिए दंगे कराए गए.
नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर
दंगों पर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. दंगे के लिए राहुल गांधी ने
नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी के अलीगढ़ में आज राहुल गांधी ने रैली
में कहा है कि वोट के लिए दंगे कराए गए.
सवाल ये है कि क्या नेताओं ने वोट के लिए दंगा भड़काया?
बकौल
राहुल, "दंगे राजनीतिक फायदे के लिए कराए जाते हैं... आम आदमी लड़ना नहीं
चाहता. ऐसी राजनीतिक शक्तियां हैं जो नहीं लड़ाएंगी तो नहीं जीतेंगी."
राहुल के इस बयान पर हर पार्टी दूसरे पर आरोप लगा रही है. बीजेपी, एसपी और बीएसपी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
एसपी नेता आजम खान ने कहा कि दंगा कराने का इतिहास राहुल के पूर्वजों का रहा है.
पिछले महीने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोप बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं.
यूपी
के शहरी विकास मंत्री आजम खान भी हैं. आजम से तो हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर
तीन हफ्तों में जवाब देने के मांग की है. दंगों से पहले भड़काऊ भाषण देने
के आरोप में बीजेपी के विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा गिरफ्तार होकर जेल
जा चुके हैं. बीएसपी के विधायक नूर सलीम राणा भी गिरफ्तार हुए थे लेकिन
उनको जमानत मिल चुकी है.
अब पूछने वाले पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी पिछली बार जब दंगा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने गये थे तब उन्होंने कुछ नहीं कहा था.
- सवाल आपके सामने हैं... बस आप Latest Updates Now के इस आनलाइव बहस का हिस्सा बनें और अपनी बात रखें. नीचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स के जरिए इस बहस में शामिल हों.