Showing posts with label muzaffarnagar. Show all posts
Showing posts with label muzaffarnagar. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

आजम को हाईकोर्ट का नोटिस, मुजफ्फरनगर में फिर तनाव

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुज़फ्फरनगर के नई मंडी इलाके में बुधवार देर शाम दूकान से घर लौट रहे एक सैलून चलाने वाले की बाइक सवार कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
इलाके में घटना के बाद से तनाव है और अलग से पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा में 62 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए.
जस्टिस सिरियक जोसफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम आज दंगा प्रभावित मुज़फ्फरनगर और शामली का दौरा करेगी. ये टीम राज्य सरकार के राहत और पुनर्वास के कामों का भी जायजा लेगी.
आजम को हाईकोर्ट का नोटिस
मुजफ्फऱनगर दंगा केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. दंगों में लापरवाही बरतने के आऱोप में निलंबित पुलिस वालों की अर्जी पर आजम के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर जिले में उस थाने के प्रभारी के निलंबन पर रोक लगा दी है जहां से दो युवकों की हत्या के सात आरोपियों की रिहाई के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी.

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इन आरोपियों की रिहाई के लिए कथित तौर पर दबाव बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान को नोटिस जारी किया.

न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने फुगाना के थाना प्रभारी ओम वीर सिंह सिरोही के निलंबन पर रोग लगा दी और खान से कहा कि वह नोटिस मिलने के 10 दिनों के भीतर अपना हलफनामा दायर करें. राज्य सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.

याचिकाकर्ता का कहना था कि दो युवकों की हत्या के मामले में बीते 28 अगस्त को सात आरोपियों को गिरफ्तार करके फुगाना थाने में लाया गया था, ‘लेकिन आजम खान के दबाव के कारण उन्हें तत्काल रिहा कर दिया गया.’

Wednesday, October 9, 2013

इसपर आपकी क्या राय है, सवाल ये है कि क्या नेताओं ने वोट के लिए दंगा भड़काया? मुजफ्फरनगर दंगों पर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. दंगे के लिए राहुल गांधी ने नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी के अलीगढ़ में आज राहुल गांधी ने रैली में कहा है कि वोट के लिए दंगे कराए गए.

Reply here: क्या नेताओं ने वोट के लिए दंगा भड़काया?

नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर दंगों पर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. दंगे के लिए राहुल गांधी ने नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी के अलीगढ़ में आज राहुल गांधी ने रैली में कहा है कि वोट के लिए दंगे कराए गए.
सवाल ये है कि क्या नेताओं ने वोट के लिए दंगा भड़काया?

बकौल राहुल, "दंगे राजनीतिक फायदे के लिए कराए जाते हैं... आम आदमी लड़ना नहीं चाहता. ऐसी राजनीतिक शक्तियां हैं जो नहीं लड़ाएंगी तो नहीं जीतेंगी."
राहुल के इस बयान पर हर पार्टी दूसरे पर आरोप लगा रही है. बीजेपी, एसपी और बीएसपी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
एसपी नेता आजम खान ने कहा कि दंगा कराने का इतिहास राहुल के पूर्वजों का रहा है.
पिछले महीने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोप बीजेपी, बीएसपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं.
यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान भी हैं. आजम से तो हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर तीन हफ्तों में जवाब देने के मांग की है. दंगों से पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बीजेपी के विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. बीएसपी के विधायक नूर सलीम राणा भी गिरफ्तार हुए थे लेकिन उनको जमानत मिल चुकी है.

अब पूछने वाले पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी पिछली बार जब दंगा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने गये थे तब उन्होंने कुछ नहीं कहा था. 

  • सवाल आपके सामने हैं... बस आप Latest Updates Now के इस आनलाइव बहस का हिस्सा बनें और अपनी बात रखें. नीचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स के जरिए इस बहस में शामिल हों.

Sunday, October 6, 2013

We want Mohabbat-nagars, and not Muzaffarnagars: Jagan tells



YSR Congress chief Jagan Mohan Reddy, who is on an indefinite fast to protest against the Centre's decision to bifurcate Andhra Pradesh, speaking exclusively to NDTV, says he wants the entire state to be united. "Telangana, Rayalaseema, and Coastal Andhra, I want the entire state to be united... Not right to discriminate against someone because they are born in a particular religion. Every party should become secular. We want Mohabbat-Nagars, and not Muzaffarnagars," he said.