Showing posts with label real life jodi. Show all posts
Showing posts with label real life jodi. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

पोर्न स्‍टार सनी लियोन को दर्शक अब डांस करते भी देखेंगे. 'नच बलिए-6' में लियोन अपने पति के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगी. देखिए और कौन सी जोड़‍ियां होंगी नच के मंच पर

'नच बलिए-6' में ये रीयल लाइफ जो‍ड़‍ियों मचाएंगी धमाल


स्‍टार प्‍लस पर डांस रियल्‍टी शो 'नच बलिये' एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस बार नच के मंच पर पोर्न स्‍टार सनी लियोन भी अपने पति के साथ नजर आ सकती हैं. शो का होस्‍ट करण वाही और गौतम रोर करेंगे और जज शिल्‍पा शेट्टी, टेरेंस लुईस और साजिद खान ही होंगे. 



टीवी के चर्चित चेहरे करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्‍नी जेनी‍फर को भी इस बार दर्शक नच के मंच पर साथ थिरकते नजर आएंगे. करण इन दिनों जीटीवी के धारावाहिक 'कबूल है' में असद अहमद खान की भूमिका में दिख रहे हैं. वहीं, जेनीफर स्‍टार प्‍लस पर धारावाहिक 'सरस्‍वतीचंद्र' कर रही हैं. 



राजीव खंडेलवाल अपनी पत्‍नी मंजरी के साथ नच के मंच पर नजर आएंगे. यूं तो दर्शक राजीव को बहुत पसंद करते हैं, लेकिन डांसर के तौर पर राजीव कितना जादू चला पाएंगे ये आगे ही पता चल पाएगा. 



धारावाहिक 'मधुबाला' के राके यानी विवियान अपनी पत्‍नी वाहबीज के साथ नच के मंच पर थिरकेंगे.



अनूप सोनी अपनी पत्‍नी जूही बब्‍बर के साथ नच के मंच पर दूसरी जोड़‍ियों को डांस की टक्‍कर देंगे. अनूप और जूही हाल ही में माता-पिता बने हैं. 



मास्‍टर शेफ के विजेता रिपुदमन हांडा भी अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी के साथ 'नच बलिए' में हिस्‍सा लेंगे.



राकेश और रिद्धि को भी दर्शक साथ नच के मंच पर थिरकते देखेंगे. दोनों के बीच एक धारावाहिक के दौरान प्‍यार बढ़ा और फिर इन दोनों ने शादी कर ली. 



नताशा और आदित्‍य ने भी 'नच बलिए' में हिस्‍सा लिया है.


सनाया भी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड रोहित के साथ 'नच बलिए' में नजर आएंगी. इस शो में सनाया की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.

जीटीवी के धारावाहिक 'सपने सुहाने लड़कपन के' की गुंजन यानी रूपल त्‍यागी भी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड अखलाख के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगी.



इस शो में चंकी पांडे भी अपनी पत्‍नी भावना पांडे के साथ ठुमके लगाएंगी. 

आम्रपाली गुप्‍ता भी अपने पति यश के साथ नच के मंच पर पहुंचेंगी. आम्रपाली इन दिनों धारावाहिक 'कबूल है' में तनवीर के नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं. वैसे, नच के मंच पर भी असद यानी करण सिंह ग्रोवर के साथ तनवीर का सामना होगा.


धारावाहिक 'दीया और बाती' की बहू मीनाक्षी यानी कनिका भी अपने पति अंकुर के साथ स्‍टेज पर दूसरी जोड़‍ियों को टक्‍कर देंगी. 



रीयल लाइफ कपल जानकी और नकुल को भी लोग नच के मंच पर देखेंगे.