Showing posts with label star plus. Show all posts
Showing posts with label star plus. Show all posts

Wednesday, October 9, 2013

स्टार प्लस पर यंगिस्तान का महाभारत

रामायण और महाभारत जैसे टीवी सीरियल के नए संस्करण देखने के पीछे दर्शकों पर दूरदर्शन पर प्रसारित संस्करण का दबाव तो अनिवार्य रुप से काम करता ही है. वो उन तमाम नए प्रयोगों और भव्यता को इस बात के पीछे नजरअंदाज कर जाता है कि ये दूरदर्शन से बेहतर है कि नहीं. नतीजा, अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद निजी चैनलों पर प्रसारित ऐसे मिथकीय सीरियल अमूमन मार खा जाते हैं.
लेकिन स्टार प्लस पर शुरु हुए महाभारत अपनी इस कोशिश में सफल नजर आता है कि इसे दूरदर्शन के संस्करण से न केवल अलग करके देखा जा सकेगा बल्कि इसके देखने की वजह भी साफतौर पर अलग होगी. पहली बात तो ये कि चैनल को समझ है कि इसे 2013 में उस पीढ़ी के लोग देख रहे हैं जिनके पास इंतजार का धैर्य नहीं है. लिहाजा, कहानी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इसे आप महाभारत का बुलेट फार्म कह सकते हैं. दूसरा कि एनीमेशन को लेकर इस सीरियल ने एक नया प्रतिमान खड़ी करने की कोशिश की है और इस आधार पर आनेवाले समय में ये महाभारत बाकी मिथकीय सीरियलों के लिए तुलनात्मक सामग्री बनने जा रहा है. ये एक बड़ी वजह होगी कि कार्टून चैनलों के दर्शकों के अलावे ऐसे दर्शकों भी संख्या बढ़ेंगे जिनकी दिलचस्पी हॉलीवुड फिल्मों में एनीवेशन और साउंड-लाइट के कारण रही है.
दूसरा कि कुछ नहीं तो हिंग्लिश शब्दों की बाढ़ के बीच तत्समी हिन्दी में महाभारत के संवाद एक खास किस्म का आकर्षण पैदा करते हैं. ये अलग बात है कि शब्दों के चयन में स्क्रिप्ट पर इस बात पर बहुत बारीकी से मेहनत नहीं की गई है जिससे कि शब्दों के जरिए उस महाभारत का परिवेश रच सके जो हजारों सालों की कथा की ओर ले जाते हैं. कहीं जल तो कहीं पानी हो जा रहा है. कहीं पवन तो कहीं वायु हो जा रहा है. शब्दों की एकरुपता नहीं होने से जो ऐसी हिन्दी के अभ्यस्त नहीं हैं वो नए सिरे से ऐसे शब्दों को बरतना चाहें तो खासा दुविधा में पड़ेंगे.
स्टार प्लस के महाभारत का सबसे कमजोर पक्ष चरित्रों की डायलॉग डिलवरी में हैं. इनके संवादों को सुनने से अगर अगर शब्दों को छोड़ दें तो उच्चारण करने के तरीके से कहीं से नहीं लगता कि वो सास-बहू सीरियलों से अलग एक मिथक कथा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. ये डिलवरी ये रिश्ता क्या कहलाता है या पवित्र रिश्ता के आसपास लगते हैं जबकि दूरदर्शन के महाभारत की सिर्फ ऑडियो सुनें तो भी आप इसके मिथकीय होने का सुख ले सकते हैं. जो महाभारत सप्ताह में एक दिन प्रसारित हुआ करता था अब वो सप्ताह में पांच दिन प्रसारित हो रहे हैं, ऐसे में ये कमजोरी खासतौर पर उभरकर आएगी.
चैनलः स्टार प्लस
समयः सोम-शुक्र, रात साढ़े आठ बजे
स्टार- 3

पोर्न स्‍टार सनी लियोन को दर्शक अब डांस करते भी देखेंगे. 'नच बलिए-6' में लियोन अपने पति के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगी. देखिए और कौन सी जोड़‍ियां होंगी नच के मंच पर

'नच बलिए-6' में ये रीयल लाइफ जो‍ड़‍ियों मचाएंगी धमाल


स्‍टार प्‍लस पर डांस रियल्‍टी शो 'नच बलिये' एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस बार नच के मंच पर पोर्न स्‍टार सनी लियोन भी अपने पति के साथ नजर आ सकती हैं. शो का होस्‍ट करण वाही और गौतम रोर करेंगे और जज शिल्‍पा शेट्टी, टेरेंस लुईस और साजिद खान ही होंगे. 



टीवी के चर्चित चेहरे करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्‍नी जेनी‍फर को भी इस बार दर्शक नच के मंच पर साथ थिरकते नजर आएंगे. करण इन दिनों जीटीवी के धारावाहिक 'कबूल है' में असद अहमद खान की भूमिका में दिख रहे हैं. वहीं, जेनीफर स्‍टार प्‍लस पर धारावाहिक 'सरस्‍वतीचंद्र' कर रही हैं. 



राजीव खंडेलवाल अपनी पत्‍नी मंजरी के साथ नच के मंच पर नजर आएंगे. यूं तो दर्शक राजीव को बहुत पसंद करते हैं, लेकिन डांसर के तौर पर राजीव कितना जादू चला पाएंगे ये आगे ही पता चल पाएगा. 



धारावाहिक 'मधुबाला' के राके यानी विवियान अपनी पत्‍नी वाहबीज के साथ नच के मंच पर थिरकेंगे.



अनूप सोनी अपनी पत्‍नी जूही बब्‍बर के साथ नच के मंच पर दूसरी जोड़‍ियों को डांस की टक्‍कर देंगे. अनूप और जूही हाल ही में माता-पिता बने हैं. 



मास्‍टर शेफ के विजेता रिपुदमन हांडा भी अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी के साथ 'नच बलिए' में हिस्‍सा लेंगे.



राकेश और रिद्धि को भी दर्शक साथ नच के मंच पर थिरकते देखेंगे. दोनों के बीच एक धारावाहिक के दौरान प्‍यार बढ़ा और फिर इन दोनों ने शादी कर ली. 



नताशा और आदित्‍य ने भी 'नच बलिए' में हिस्‍सा लिया है.


सनाया भी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड रोहित के साथ 'नच बलिए' में नजर आएंगी. इस शो में सनाया की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.

जीटीवी के धारावाहिक 'सपने सुहाने लड़कपन के' की गुंजन यानी रूपल त्‍यागी भी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड अखलाख के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगी.



इस शो में चंकी पांडे भी अपनी पत्‍नी भावना पांडे के साथ ठुमके लगाएंगी. 

आम्रपाली गुप्‍ता भी अपने पति यश के साथ नच के मंच पर पहुंचेंगी. आम्रपाली इन दिनों धारावाहिक 'कबूल है' में तनवीर के नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं. वैसे, नच के मंच पर भी असद यानी करण सिंह ग्रोवर के साथ तनवीर का सामना होगा.


धारावाहिक 'दीया और बाती' की बहू मीनाक्षी यानी कनिका भी अपने पति अंकुर के साथ स्‍टेज पर दूसरी जोड़‍ियों को टक्‍कर देंगी. 



रीयल लाइफ कपल जानकी और नकुल को भी लोग नच के मंच पर देखेंगे.