Thursday, October 10, 2013

अपनी बेटी की सास पर भी गंदी निगाह रखते थे आसाराम!

नई दिल्ली: विवादास्पद बाबा बन चुके आसाराम के परिवार पर संकट के बादल गहराते ही जा रहे हैं. एक तरफ कई आश्रमों पर सरकारी हथौड़ा चल रहा है तो शासन से लेकर प्रशासन तक इनके परिवार पर भी नजर बनाये हुए हैं. इन पर आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.
ताजा मामले के इनके बेटे नारायण साईं, बेटी भारती और इनकी पत्नी से जुड़े हैं. नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने रेप का मामला दर्ज कराया है.

आसाराम, उनके बेटे, बेटी और पत्नी के खिलाफ आरोप लगाने वाली लड़की का दावा है कि आसराम की बेटी भारती लड़कियों को गाड़ी में बिठाकर आसाराम के रूम तक छोड़ने और लेने जाती थी. पत्नी यह तय करती थी कि आज किस लड़की को आसाराम के पास जाना है.

चलिए आपको हम आसाराम की बेटी भारती के बारे में यहां पूरी जानकारी देते हैं. यह कौन हैं.
आसाराम की बेटी भारत परिवार की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण सदस्य है. बचपन में इसका नाम भारतीबेन था. बाद में इसे जैसा कि तस्वीरों में लिखा गया है प्रेरणामूर्ति श्री भारती श्री जी से संबोधित किया गया.

1997 में इसका विवाह आसाराम के शिष्य के बेटे हेमंत से हुआ. करीब तीन साल के बाद आश्रम के लगातार हस्तक्षेप की वजह से इनका अलगाव हो गया. सूत्रों के मुताबिक आसाराम अपने बेटी की सास पर भी गंदी निगाह रखते थे. हेमंत एक तेज तर्रार छात्र था, वह मेडिकल परीक्षा पास करके एमडी बना. आसाराम की वजह से उसका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गये. हेमंत फिलहाल बाराडोस में रहता है.

सूत्रों के मुताबिक आसाराम अपने परिवार में भी बांटो और राज करो का नियम अपनाते हैं. यहां तक कि नारायण साईं और भारती में भी सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं है. भारती पहले महिला आश्रम को ही संभालती थी लेकिन बाद में उसका बेटेज बढ़ता गया. भारती ने स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण की है.
सूत्रों के मुताबिक वह अहमदाबाद के एक स्कूल की मालकिन भी है. इसके अलावे उसने रियल सेक्टर में भारी निवेश किया हुआ है. वह आश्रम में नहीं रहती है लेकिन इसके बाहर एक शानदार बंगले में वह रहना पसंद करती है.

आसाराम के गंदे कामों में दो महिलाएं उनकी मदद करती थीं. सतसंग के दौरान वह आसान टारगेट को वह सामान्य रूप से पहचान लेती थीं. जहां तक रिश्तों की बात करें तो आसाराम, भारती और उनकी पत्नी में सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं हैं. लेकिन पत्नी व बेटी दोनों ही आसाराम के पैसों पर निर्भर थे, इसलिए वह चाहकर या ना चाहते हुए भी उनके गंदे कामों में भाग लेती थीं. वैसे तो सामान्य रूप से लक्ष्मी मां की तरह लड़कियों को आश्रम में रखती थीं.

भारती लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है. लेकिन अब वह अपना खुद का साम्राज्य खड़ा करने के लिए प्रवचन देना शुरू कर दिया था. वह 2004 से ही महिला भक्तों को प्रवचन देती थी. आसाराम की पत्नी लक्ष्मी को कैंसर, ब्लडप्रैशर समेत कई बीमारियां हो गई हैं. 

पीड़िता के मुताबिक भारती के जरिए लक्ष्मी और ध्रूव लड़कियों को आसाराम के फार्महाउस शांति वाटिका में भेजा करते थे.

No comments:

Post a Comment