Showing posts with label नारायण साईं. Show all posts
Showing posts with label नारायण साईं. Show all posts

Friday, October 11, 2013

जोधपुर कोर्ट में आसाराम की पेशी, 25 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए

यौन उत्‍पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जोधपुर कोर्ट में शुक्रवार को आसाराम की पेशी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्‍हें 25 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया.
जोधपुर सेशन कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई. अदालत ने पांचों आरोपियों की न्‍यायिक हिरासत बढ़ा दी है. हालांकि रेप केस में पूछताछ के लिए गुजरात पुलिस आसाराम की कस्टडी हासिल करना चाहती थी. पुलिस की टीम इसके लिए जोधपुर पहुंच चुकी थी. पर कोर्ट के फैसले के बाद अब आसाराम 25 अक्‍टूबर तक जेल में ही रहेंगे.


गौरतलब है कि सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाया है. इसी की जांच के लिए पुलिस आसाराम को अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में थी.


'नारायण' की खोज नहीं हुई पूरी...
रेप के आरोप में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साईं अब तक पुलिस को गच्चा दे रहे हैं. नारायण साईं की तलाश में अहमदाबाद पुलिस आसाराम के साबरमती आश्रम पहुंची, लेकिन नारायण वहां नहीं मिले. पुलिस नारायण साईं को नोटिस भेजकर हाजिर होने का हुक्म दे चुकी है. इसके साथ ही पुलिस यह भी साफ कर चुकी है कि अगर नारायण हाजिर नहीं हुए, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इस बीच आसाराम की प्रवक्ता ने कहा कि नारायण साईं देश में ही हैं.

Thursday, October 10, 2013

अपनी बेटी की सास पर भी गंदी निगाह रखते थे आसाराम!

नई दिल्ली: विवादास्पद बाबा बन चुके आसाराम के परिवार पर संकट के बादल गहराते ही जा रहे हैं. एक तरफ कई आश्रमों पर सरकारी हथौड़ा चल रहा है तो शासन से लेकर प्रशासन तक इनके परिवार पर भी नजर बनाये हुए हैं. इन पर आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है.
ताजा मामले के इनके बेटे नारायण साईं, बेटी भारती और इनकी पत्नी से जुड़े हैं. नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने रेप का मामला दर्ज कराया है.

आसाराम, उनके बेटे, बेटी और पत्नी के खिलाफ आरोप लगाने वाली लड़की का दावा है कि आसराम की बेटी भारती लड़कियों को गाड़ी में बिठाकर आसाराम के रूम तक छोड़ने और लेने जाती थी. पत्नी यह तय करती थी कि आज किस लड़की को आसाराम के पास जाना है.

चलिए आपको हम आसाराम की बेटी भारती के बारे में यहां पूरी जानकारी देते हैं. यह कौन हैं.
आसाराम की बेटी भारत परिवार की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण सदस्य है. बचपन में इसका नाम भारतीबेन था. बाद में इसे जैसा कि तस्वीरों में लिखा गया है प्रेरणामूर्ति श्री भारती श्री जी से संबोधित किया गया.

1997 में इसका विवाह आसाराम के शिष्य के बेटे हेमंत से हुआ. करीब तीन साल के बाद आश्रम के लगातार हस्तक्षेप की वजह से इनका अलगाव हो गया. सूत्रों के मुताबिक आसाराम अपने बेटी की सास पर भी गंदी निगाह रखते थे. हेमंत एक तेज तर्रार छात्र था, वह मेडिकल परीक्षा पास करके एमडी बना. आसाराम की वजह से उसका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गये. हेमंत फिलहाल बाराडोस में रहता है.

सूत्रों के मुताबिक आसाराम अपने परिवार में भी बांटो और राज करो का नियम अपनाते हैं. यहां तक कि नारायण साईं और भारती में भी सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं है. भारती पहले महिला आश्रम को ही संभालती थी लेकिन बाद में उसका बेटेज बढ़ता गया. भारती ने स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण की है.
सूत्रों के मुताबिक वह अहमदाबाद के एक स्कूल की मालकिन भी है. इसके अलावे उसने रियल सेक्टर में भारी निवेश किया हुआ है. वह आश्रम में नहीं रहती है लेकिन इसके बाहर एक शानदार बंगले में वह रहना पसंद करती है.

आसाराम के गंदे कामों में दो महिलाएं उनकी मदद करती थीं. सतसंग के दौरान वह आसान टारगेट को वह सामान्य रूप से पहचान लेती थीं. जहां तक रिश्तों की बात करें तो आसाराम, भारती और उनकी पत्नी में सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं हैं. लेकिन पत्नी व बेटी दोनों ही आसाराम के पैसों पर निर्भर थे, इसलिए वह चाहकर या ना चाहते हुए भी उनके गंदे कामों में भाग लेती थीं. वैसे तो सामान्य रूप से लक्ष्मी मां की तरह लड़कियों को आश्रम में रखती थीं.

भारती लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है. लेकिन अब वह अपना खुद का साम्राज्य खड़ा करने के लिए प्रवचन देना शुरू कर दिया था. वह 2004 से ही महिला भक्तों को प्रवचन देती थी. आसाराम की पत्नी लक्ष्मी को कैंसर, ब्लडप्रैशर समेत कई बीमारियां हो गई हैं. 

पीड़िता के मुताबिक भारती के जरिए लक्ष्मी और ध्रूव लड़कियों को आसाराम के फार्महाउस शांति वाटिका में भेजा करते थे.

Tuesday, October 8, 2013

बाप आसाराम पूरी दुनिया को ज्ञान देता है कि लड़का लड़की का लव गलत है. बेटा नारायण साईं ऐसे लव लेटर्स पाता है कि पढ़ने वाले शरमा जाएं. पढ़ें, देखें उन लव लेटर्स को, क्या लिखा है उनमें ऐसा

नारायण साईं की आशिकमिजाजी का खुलासा, बाप से भी 10 कदम आगे निकला बेटा!


आसाराम के बेटे नारायण साईं से लेकर, पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती पर भी आरोपों के कठघरे में हैं. सूरत पुलिस की तरफ से लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. बाबा जेल में और बेटे की करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है. 


खुलासा नारायण साईं पर हुआ है. वही नारायण साईं, जिन्हें स्वीटहार्ट भगवान कहलाना अच्छा लगता है. नारायण साईं के नाम लड़कियों के इतने लव लेटर्स मिले हैं, सुनकर और पढ़कर कोई भी दंग रह जाएगा. 
 

सुना था कहीं कि मोहब्बत खुदा है, पढ़ा था कि भगवान और भक्त के बीच प्रेम का एक अटूट बंधन होता है. फिल्म भी बनी थी लव इज गॉड पर किसी भगवान के लिए भक्तों का ऐसा प्रेम, ऐसी इजहारे मोहब्बत, चाहत की रोशनी में डुबो कर लिखे गए भगवान के नाम ऐसे प्रेम पत्र, ना इससे पहले कभी नजरों से गुजरे, ना ही इससे पहले कभी भगवान के नाम लिखे गए ऐसे लेटर के बोल कानों से टकराए थे. नारायण साईं के नाम ढेरों लव लेटरर्स आए हैं और इन लेटरर्स को देखकर आपको इनकी आशिकमिजाजी का अंदाजा हो जाएगा.


 इन प्रेम पत्रों में नारायण सांई को कोई प्रेमिका उन्हें स्वीटहार्ट बुलाती है, तो कोई माई हार्ट, कोई शायरी लिखती है, तो कोई गाने के बोल लिख रही है, तो कोई खुलेआम ऐलान करती है कि यू आर माईन-आई आम योर्स. इनकी कई माशूकाओं ने तो लिखा है-आई नीड यू, आई वांट यू, आई लव यू. एक प्रेमिका तो रोज भगवना से फोन पर बात करना चाहती है, यानी अब भगवान शायद दिलों से निकल कर मोबाइल में घुस गए हैं.


नारायण साईं की एक प्रेमिका तो ऐसी है, जिसका लव लेटर पढ़ कर यही लगता है कि वो भगवान के काफी करीब रही है. वो खत में बाकायदा एक तारीख का जिक्र करती है और लिखती है कि एक महीना हो गया मिले हुए और वो भगवान को मिस कर रही है, जबकि एक दूसरे लव लेटर में एक प्रेमिका लिखती है कि प्लीज भगवान-एक और चीज जो मैं चाहती हूं, आप जानते हो. मैं उसके लिए इंतजार करूंगी.


प्रेम पत्र में भगवान की खूबसूरती से लेकर उनकी खुशबू तक का जिक्र है. अब जाहिर है ना प्यार छुपता है ना खुशबू. लिहाजा भगवान की लव स्टोरी के लव लेटर आम हो गए हैं. वो लव लेटर, जिसमें कोई मोहब्बत में जान देने की बात कर रही है, तो कोई मोहब्बत में कुछ खास चीज की फरमाइश कर रही है.
 

इन प्रेम पत्रों का सच आप जानें उससे पहले जरूरी है कि जरा एक नजर मोहब्बत भरे इन खतों पर डाल लीजिए. आखिर भगवान के नाम लिखा गया लव लेटर है. कुछ तो डिफरेंट होगा. क्यों?
'मेरा आपके प्रति और आपका मेरे प्रति प्रेम बढ़ता जाए, प्राकाष्ठा से भी परे, हमदोनों एक दूजे से कभी अलग ना हों.


आपको मेरी कसम, कभी मुझसे जुदा या नाराज हुए. कसम तोड़ने मैं मर जाऊंगी ध्यान रखना.
आप जिसको पकड़ लो, वो कभी आपको छोड़ नहीं सकता. प्लीज और चीजों में अपनी पकड़ भले ना रखो, पर मुझे पकड़कर रखे. प्लीज भगवान, एक और चीज जो मैं चाहती हूं मैं उसके लिए इंतजार करूंगी.'
14 फरवरी 2005 को लिखा गया एक लेटर
आपके बिना मैं पूर्ण अधूरी हूं, भगवान आज एक महीना हो गया, इस दिनांक को मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. 14 जनवरी को मेरा नया जन्म हुआ है. 14 जनवरी मैं कहां थी और आज कहां हूं सोच-सोच कर मन बहुत खराब हो रहा है. बस मुझे इंतजार है कि वो दिन दोबारा कब आएंगे. मैं कितनी पागल हूं कि अपने भगवान के लिए ऐसा पूछ रही हूं. क्या करें, मुझे तो आपके बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. भगवान मेरी जिंदगी तो बस आपसे ही है. मेरी सांसों में आप, मेरी आंखों में आप, मेरे दिल में, मेरी धड़कन में आप, मेरे तो रोम-रोम में बस गए हो, कान्हा आपकी प्रीति में मैं प्रेम दीवानी हूं.
भगवान मुझे ऐसा लगता है कि आप मुझसे दूर होते हो तो मेरे साथ मेरी आत्मा ही नहीं है. जैसे पूर्णिमा का चांद देखकर समुद्र में तरंगे उठने लगती है, ज्वार आ जाता है. आईएम योरर्स, एंड यू आर माइन, नेवर फॉरगेट मी अदरवाइस आई विल डाई. आई कान्ट लिव विदआउट यू, बिकॉज यू आर माई लाइफ, सोल एंड लव, यू नो, आई थिंक, अबाउट यू आल डे, एंड नाइट.