Showing posts with label asarams judicial custody extended till october 25. Show all posts
Showing posts with label asarams judicial custody extended till october 25. Show all posts

Friday, October 11, 2013

जोधपुर कोर्ट में आसाराम की पेशी, 25 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए

यौन उत्‍पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जोधपुर कोर्ट में शुक्रवार को आसाराम की पेशी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्‍हें 25 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया.
जोधपुर सेशन कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई. अदालत ने पांचों आरोपियों की न्‍यायिक हिरासत बढ़ा दी है. हालांकि रेप केस में पूछताछ के लिए गुजरात पुलिस आसाराम की कस्टडी हासिल करना चाहती थी. पुलिस की टीम इसके लिए जोधपुर पहुंच चुकी थी. पर कोर्ट के फैसले के बाद अब आसाराम 25 अक्‍टूबर तक जेल में ही रहेंगे.


गौरतलब है कि सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाया है. इसी की जांच के लिए पुलिस आसाराम को अहमदाबाद ले जाने की तैयारी में थी.


'नारायण' की खोज नहीं हुई पूरी...
रेप के आरोप में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साईं अब तक पुलिस को गच्चा दे रहे हैं. नारायण साईं की तलाश में अहमदाबाद पुलिस आसाराम के साबरमती आश्रम पहुंची, लेकिन नारायण वहां नहीं मिले. पुलिस नारायण साईं को नोटिस भेजकर हाजिर होने का हुक्म दे चुकी है. इसके साथ ही पुलिस यह भी साफ कर चुकी है कि अगर नारायण हाजिर नहीं हुए, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इस बीच आसाराम की प्रवक्ता ने कहा कि नारायण साईं देश में ही हैं.