आसाराम और नारायण साईं के कुकर्मो का अब खुलासा हो गया है. कई मौकों पर
पाखंडी भगवान नारायण साईं कहते आए हैं कि उनकी शादी नहीं हुई, लेकिन हम|रे पास है नारायण साईं की शादी की तस्वीरें.
नारायण साईं के खिलाफ सूरत की एक लड़की ने गवाही दी है. नारायण साईं पर आरोप लगाया है कि कई बार उसके साथ रेप हुआ है और नारायण साईं ने जबरन अप्राकृतिक सेक्स भी किया है.
नारायण साईं की करतूतों का खुलासा हाल ही में आज तक के हाथ लगे कुछ लव लेटर्स से भी हुआ.
दो बहनों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सूरत पुलिस ने कथावाचक आसाराम के पुत्र नारायण साई का पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की हैं.
दो बहनों द्वारा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाये जाने के बाद साईं का पता नहीं चल रहा है.
नारायण साईं को लड़कियों से 'स्वीटहार्ट' गॉड कहलवाना भी पसंद है.
नारायण साईं के साथ ही आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती पर भी आरोपों के कठघरे में हैं. सूरत पुलिस की तरफ से लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. बाबा जेल में और बेटे की करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है.
नारायण साईं के खिलाफ सूरत की एक लड़की ने गवाही दी है. नारायण साईं पर आरोप लगाया है कि कई बार उसके साथ रेप हुआ है और नारायण साईं ने जबरन अप्राकृतिक सेक्स भी किया है.
नारायण साईं की करतूतों का खुलासा हाल ही में आज तक के हाथ लगे कुछ लव लेटर्स से भी हुआ.
दो बहनों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सूरत पुलिस ने कथावाचक आसाराम के पुत्र नारायण साई का पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की हैं.
दो बहनों द्वारा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाये जाने के बाद साईं का पता नहीं चल रहा है.
नारायण साईं को लड़कियों से 'स्वीटहार्ट' गॉड कहलवाना भी पसंद है.
नारायण साईं के साथ ही आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती पर भी आरोपों के कठघरे में हैं. सूरत पुलिस की तरफ से लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. बाबा जेल में और बेटे की करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है.







No comments:
Post a Comment