नई दिल्ली: बॉलीवड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार से अपनी आगामी फिल्म भूतनाथ 2 की शुटिंग शुरू की. इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय के एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान से मुलाकात की. दरअसल जिस लोकेशन पर बिग बी का सेट था वहीं पास में ही सलमान खान भी शूटिंग कर रहे थे.
अमिताभ ने ट्विट किया:
T 1183 -Meet the lovely Tabu and Salman shooting on next floor ... always a joy to be with colleagues ..
जब बिग बी को पता चला कि सलमान खान और तब्बू पास में शूट कर रहे हैं तो वे दोनों से मिलने चले गए. सलमान खान ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बागवान और बाबुल में काम किया था. बिग बी ने सलमान खान से उनके नर्व प्राबल्म के बारे में बातचीत की और उनकी तबियत का हाल जाना. आपको बता दें अगस्त 2011 में दर्द से परेशान सलमान खान ने सर्जरी कराई थी.
बिग बी ने सलमान खान से मिलने के बाद ट्विट करके बताया कि सलमान के दर्द की परेशानी से उबर रहे हैं:
T 1183 -Salman shooting on next floor .. meet up and enquire of his nerve ailment ... he is improving !!
T 1183 - Chatting with Salman about his nerve problem .. he says he is recovering fast .. good !!
अमिताभ ने तब्बू से भी मुलाकात की और एक तस्वीर पोस्ट की. तब्बू के साथ बिग बी ने चीनी कम फिल्म में काम किया था.

भूतनाथ के पहले संस्करण में बिग बी ने भूत की भूमिका निभाई थी. विवेक शर्मा निर्देशित 'भूतनाथ' में जूही
चावला, शाहरुख खान और बाल कलाकार अमन सिद्दिकी ने अभिनय किया था.
No comments:
Post a Comment