Thursday, October 10, 2013

अखिलेश कल करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, राजा भैया बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री!

लखनउ. कल यूपी के सीएम अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें कुछ राज्य मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री पद पर प्रमोट किये जाने और दो नये मंत्रियां को शामिल किये जाने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक डीएसपी जिया-उल-हक की हत्या के बाद विवादों की वजह से इस्तीफा देने वाले कुंडा के राजा भैया फिर अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.

राजभवन सूत्रों के अनुसार कल सुबह सवा दस बजे राजभवन में एक भव्य समारोह में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा. अखिलेश मंत्रिमंडल का पिछला विस्तार 18 जुलाई को हुआ था और इसमें फिलहाल मुख्यमंत्री समेत 21 कैबिनेट मंत्रियों को लेकर कुल 58 मंत्री हैं जबकि दो कैबिनेट मंत्रियों की जगह खाली है.

No comments:

Post a Comment