Showing posts with label पप्पू. Show all posts
Showing posts with label पप्पू. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

ऱाहुल गांधी की खिल्ली उड़ाती वेबसाइट लॉन्च

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक बनाती नई वेबसाइट पप्पूपीडिया

ऐसी नजर आती है वेबसाइट पप्पूपीडिया
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग्य करती हुई एक नई वेबसाइट बनी है पप्पूपीडिया डॉट कॉम. विकीपीडिया की थीम पर बनी इस वेबसाइट में कहीं भी सीधे तौर पर राहुल गांधी का नाम नहीं लिया गया है. हर जगह पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया गया है. मगर राजनीतिक परिचय से लेकर स्पीड वीडियो तक हर जगह राहुल गांधी के नाम, काम और आवाज का इस्तेमाल किया गया है.पप्पू पीडिया के होम पेज पर सबसे पहले सबसे ऊपर नजर आता है एक बैनर.जैसे विकीपीडिया के पेज पर उसके फाउंडर की डोनेशन अपील छपी रहती है कभी कभी. वैसे ही यहां एक दुखियारी महिला की अपील छपी है. साथ में एक कैरिकेचर भी है,देश की एक बड़ी नेता की याद दिलाता.
इस बैनर पर लिखा है कि पप्पूपीडिया के संस्थापकों की तरफ से एक व्यक्तिगत अपील.पप्पू के दिमाग को बदलवाने की सर्जरी करवाने के लिए हमें पैसों की जरूरत है, इसलिए हम बहुत सारे घोटाले करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि हम ऐसा न करें, तो कृपया दान दीजिए
इस पर क्लिक करने पर एक कार्टून खुलता है, जिसमें नोटों और सोने की अशर्फियों के ढेर पर बैठे पप्पू जी नजर आते हैं. खिलखिलाते हैं और कहते हैं. 10 साल में मैंने बहुत पैसा कमा लिया है. यानी की आपके फंड की जरूरत नहीं.
पप्पू के परिचय वाले पैनल में राहुल गांधी की राजनैतिक उपलब्धियों के बारे में बताया गया है कि वह कब अमेठी से सांसद बने और कब कांग्रेस के उपाध्यक्ष.
साइट पर राहुल की पढ़ाई और डिग्री पर सवाल उठाते हुए कई आर्टिकल दिए गए हैं.राहुल गांधी के कई दावों की भी खिल्ली उडा़ई गई है. मसलन राहुल गांधी ने कहा था कि गुजरात ब्रिटेन से भी बड़ा है और भारत यूरोप और अमेरिका से भी बड़ा.
साइट पर कई सेक्शन हैं. मसलन पप्पू ज्ञान. टेस्टिमोनियल्स फॉर पप्पू. यो पप्पू सो डंब. इसके अलावा साइट पर राहुल गांधी की स्पीच के कई वीडियो भी हैं. इस पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के भी कई भाषण हैं, जिनमें वह कांग्रेस के इस नेता का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. साइट पर राहुल गांधी के कई कार्टून भी हैं. जिनमें लिखा है क्या पप्पू पांचवी पास से तेज हैं और राहुल बाबा 40 चोर.

इस साइट का लिंक है www.pappupedia.com