Showing posts with label मास्टर ब्लास्टर. Show all posts
Showing posts with label मास्टर ब्लास्टर. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

साल दर साल यूं चलता रहा सचिन तेंदुलकर का सफर

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के दो दशक से ज्यादा लंबे क्रिकेट करियर की मुख्य उपलब्धियां इस प्रकार हैं. 
 
1989: 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए श्रीकांत की कप्तानी वाली टीम में छह पारियों में देश के लिये दो अर्धशतक बनाये.
1990: तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक (नाबाद 119) ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जमाया.
1993: भारतीय सरजमीं अपना पहला टेस्ट शतक (163) तेंदुलकर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया.
1994: सचिन ने अपना पहला वनडे शतक अपने 79वें मैच में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंगर कप में बनाया.
1996: भारत पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में हुए विश्व कप में सचिन ने दो शतक सहित 523 रन बनाये. तेंदुलकर की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हरा कर टाइटन कप जीता.
1997: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टोरंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सहारा कप में 4-1 से जीत दर्ज की. इसी साल सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटर चुने गये.
1998: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 155 रन चेन्नई में बनाये जिससे भारत ने 179 रन से जीत दर्ज की.
2001: वन डे में दस हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने.
2002: सचिन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 117 बना कर सर डान ब्रेडमैन के 29 टेस्ट शतक की बराबरी की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 193 बना कर ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को पार किया.
2003: आईसीसी विश्व कप के 11 मैचों में 673 बना कर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने.
2004: सुनील गावस्कर के 34 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने. 50 मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.
2005: टेस्ट क्रिकेट में 122वें मैच में दस हजार रन पूरे किये.
2006: वनडे में 14 हजार रन पूरे कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. 40 वां शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ कुआलालम्पुर में पूरा किया.
2007: 400वां वन डे खेला.
2008: वनडे में 16हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के 11953 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया.
2009: हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 बनाये और 17 हजार वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
2010: वन डे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने और स्टीव वॉ के 168 टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को पार किया.
2011: विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलने के साथ ही वह सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाडी बने और सनथ जयसूर्या के 444 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
2011: विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. भारत के लिये विश्व कप में सबसे ज्यादा 482 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
2012: एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन बना कर अपना सौवां शतक पूरा किया.
23 दिसंबर 2012: भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
2013: टी20 चैंपियंस लीग के दौरान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50000 रन बनाने वाले दुनिया के 16वें और एशिया के पहले क्रिकेटर बन गये.
10 अक्टूबर 2013: सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान. 200वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा.

राजीव शुक्ला बोले, 'सचिन ने कहा था...संन्यास अचानक लूंगा'

सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि संन्यास पर फैसला अचानक लूंगा. जिस दिन मुझे आभास होगा उस दिन यह फैसला कर लूंगा. सबकुछ अचानक ही होगा. ये जानकारी दी बीसीसीआई अधिकारी और सचिन के करीबी माने जाने वाले राजीव शुक्ला ने.
राजीव शुक्ला ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि सचिन तेंदुलकर संन्यास को लेकर पिछले 6 महीने से उनसे संपर्क में थे और कहा था कि इसपर मैं अचानक ही फैसला लूंगा.
उन्होंने कहा, हमारी उनकी बातचीत पिछले 6 महीने से हो रही थी. वो हमसे सलाह मांगते थे. हाल में ही चैंपियंस लीग के दौरान भी इस मुद्दे पर बात हुई थी. मैंने तो यही कहा था कि अगर आप खेलना चाहते हो तो अगले साल की शुरुआत तक खेलो ताकि करियर के 25 साल की शुरुआत हो जाए. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि मैं ज्यादा नहीं सोच रहा. पर रिटायरमेंट पर फैसला अचानक ही लूंगा. जिसमें ज्यादा दिमाग लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
राजीव शुक्ला ने आगे बताया, 'आज मुझे सचिन फोन आया. उन्होंने मुझे संन्यास के फैसले के बारे में जानकारी दी. मैंने उनसे पूछा कि पूरी तरह से सोच समझकर यह फैसला किया है. तो उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सोच विचार कर लिया है और यह आखिरी फैसला है.'
सचिन ने अपना आखिरी मैच मुंबई में खेलने की उम्मीद जताई है. राजीव शुक्ला ने कहा, 'सचिन ने यही कहा कि अगर मेरा आखिरी मैच मुंबई होता तो बेहतर, ताकि मेरे परिवारवाले और दोस्त ये मैच देखने आ पाते.'
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उनके करियर का 200वां टेस्ट आखिरी मैच होगा. मैच के वेन्यू को लेकर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं किया गया है.