Showing posts with label सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट. Show all posts
Showing posts with label सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

राजीव शुक्ला बोले, 'सचिन ने कहा था...संन्यास अचानक लूंगा'

सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि संन्यास पर फैसला अचानक लूंगा. जिस दिन मुझे आभास होगा उस दिन यह फैसला कर लूंगा. सबकुछ अचानक ही होगा. ये जानकारी दी बीसीसीआई अधिकारी और सचिन के करीबी माने जाने वाले राजीव शुक्ला ने.
राजीव शुक्ला ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि सचिन तेंदुलकर संन्यास को लेकर पिछले 6 महीने से उनसे संपर्क में थे और कहा था कि इसपर मैं अचानक ही फैसला लूंगा.
उन्होंने कहा, हमारी उनकी बातचीत पिछले 6 महीने से हो रही थी. वो हमसे सलाह मांगते थे. हाल में ही चैंपियंस लीग के दौरान भी इस मुद्दे पर बात हुई थी. मैंने तो यही कहा था कि अगर आप खेलना चाहते हो तो अगले साल की शुरुआत तक खेलो ताकि करियर के 25 साल की शुरुआत हो जाए. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि मैं ज्यादा नहीं सोच रहा. पर रिटायरमेंट पर फैसला अचानक ही लूंगा. जिसमें ज्यादा दिमाग लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
राजीव शुक्ला ने आगे बताया, 'आज मुझे सचिन फोन आया. उन्होंने मुझे संन्यास के फैसले के बारे में जानकारी दी. मैंने उनसे पूछा कि पूरी तरह से सोच समझकर यह फैसला किया है. तो उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सोच विचार कर लिया है और यह आखिरी फैसला है.'
सचिन ने अपना आखिरी मैच मुंबई में खेलने की उम्मीद जताई है. राजीव शुक्ला ने कहा, 'सचिन ने यही कहा कि अगर मेरा आखिरी मैच मुंबई होता तो बेहतर, ताकि मेरे परिवारवाले और दोस्त ये मैच देखने आ पाते.'
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उनके करियर का 200वां टेस्ट आखिरी मैच होगा. मैच के वेन्यू को लेकर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं किया गया है.