Showing posts with label लैंड बिल. Show all posts
Showing posts with label लैंड बिल. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

राहुल गांधी के झूठ की पोल खोली सुषमा स्वराज ने

लैंड बिल पर दम दिखाओ और जनता से सच बोलो राहुल गांधी, सुषमा स्वराज का पलटवार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अलीगढ़ रैली के भाषण के एक हिस्से पर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने उन्हें झूठा और डरपोक करार दिया. राहुल गांधी ने कहा था कि भूमि अधिग्रहण बिल को विपक्ष ने रोकने की कोशिश की. इस पर सुषमा ने ट्वीट किया कि 29 अगस्त को इस बिल पर बोलते हुए कांग्रेस सरकार के मंत्री जयराम रमेश ने नेता प्रतिपक्ष (सुषमा स्वराज) को विशेष तौर पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि ऐसा लग रहा था हम दोनों पार्टियों की मीटिंग में कि गतिरोध आ गया है. मगर स्वराज ने समाधान निकाला और उसी का नतीजा है कि आज सदन में इस बिल पर चर्चा हो रही है.
सुषमा स्वराज ने जयराम रमेश के सदन में दिए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी दम दिखाओ और सच बोलो.उधर राहुल के भाषण पर सपा की तरफ से आजम खान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार की छात्रों को लैपटॉप देने की स्कीम से राहुल गांधी परेशान हैं. और रही दंगों की बात, तो यह कांग्रेस का काम है, सपा का नहीं.