Showing posts with label diggi. Show all posts
Showing posts with label diggi. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

न्यूज एक्सप्रेस पर दिग्विजय सिंह का विवादास्पद बयान

कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह ने एकबार फिर से विवादास्पद बयान दिया है. इसबार दिग्गी का ये बयान विपक्षी पार्टियों या फिर भगवा आतंकवाद को लेकर नहीं बल्कि इस देश की सीमा पर तैनात सिपाहियों को लेकर है. सीमा पर तैनात भारतीय सिपाहियों का सर काटने की घटना पर दिग्गविजय सिंह ने कहा है कि हम भी ऐसा करते हैं. दिग्गी का ये बयान सियासी गलियारों में तूफान खड़ा कर सकता है. दिग्गविजय सिंह ने ये बयान न्यूज़ एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम बेबाक में दिया है. देश के वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एक्सप्रेस के एडिटर(महा.) एस एन विनोद से बातचीत में दिग्गी ने कहा कि वे अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं. वहीं पार्टी के युवराज राहुल गांधी को लेकर दिग्गी ने कहा है कि राहुल गांधी को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. न्यूज़ एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम बेबाक में दिग्गविजय सिंह ने कांग्रेस की भावी रणनीतियों सहित और भी कहीं ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी . बेबाक का प्रसारण आज शाम 7 बजे न्यूज़ एक्सप्रेस पर किया जाएगा.