Showing posts with label अमित शाह. Show all posts
Showing posts with label अमित शाह. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री तो उत्तर प्रदेश में होंगे मध्यावधि चुनाव. राहुल पर भी किया हमला

नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री, तो यूपी में मध्यावधि चुनाव: अमित शाह

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह का मनना है कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सपा के भीतर चल रही अंदरूनी कलह सामने आ जाएगी और अखिलेश यादव की सरकार खुद-ब-खुद गिर जाएगी. इसके बाद यहां पर मध्यावधि चुनाव होंगे.
9 अक्टूबर को इलाहाबाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में अमित शाह ने अपने ये विचार रखे. बैठक में कुछ पदाधिकारियों ने सलाह दी कि पार्टी सपा और बीएसपी के खिलाफ हमलावर रुख न दिखाए, इससे वोटर नाराज हो सकते हैं. लेकिन शाह ने इसे सिरे से नकार दिया.
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में काशी प्रांत के बीजेपी उम्मीदवारों को एक लाख वोट भी न मिलने का कारण अमित शाह ने पार्टी नेताओं से पूछा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को 'पप्पू' बताते हुए अमित शाह ने कहा कि 'पप्पू' तो देश को चलाने में फेल हो जाएगा. 'पप्पू' से तो कांग्रेस पाटी भी डर रही है, इसलिए पीएम का उम्मीदवार राहुल गांधी को नहीं बनाया जा रहा है. शाह ने कहा कि 'पप्पू' के बस में देश चलाना नहीं है.
तीन घंटे की बैठक के दौरान अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पार्टियों की नाकामियां गिनाकर बीजेपी नेताओं में जोश भरने की भरसक कोशिश की. गुरुवार, 10 अक्टूबर को अमित शाह कानपुर में हैं, जहां से नरेंद्र मोदी यूपी में अपनी रैलियों का आगाज करेंगे. यहां शाह रैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.