Showing posts with label मुजफ्फरनगर. Show all posts
Showing posts with label मुजफ्फरनगर. Show all posts

Thursday, October 10, 2013

Muzaffar Nagar में फिर बवाल...दो हत्याओं के बाद हंगामा...बढ़ा तनाव

मुजफ्फरनगर में 2 हत्याओं के बाद हंगामा, तनाव बढ़ा


संवेदनशील इलाकों में जवान तैनात





उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चैनो-अमन अपने पैर पसार ही रहा था कि दो लोगों की हत्या से एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है.


जमालपुर में लकड़ी का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं नई मंडी थाना क्षेत्र में 25 साल के युवक की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बुधवार रात हुई इन हत्याओं के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर खूब हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान उग्र भीड़ और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई.
स्थानीय लोग इन वारदातों को सांप्रदायिक हिंसा से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन प्रशासन इससे इंकार कर रहा है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हत्या की घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में तनाव है, लेकिन हालात काबू में है. पूरे क्षेत्र में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कौन लोग इन घटनाओं में शामिल थे.
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इन घटनाओं को सांप्रायिक हिंसा से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. हो सकता है कि कुछ असामाजिक तत्व जिले का माहौल खराब करने के लिए यह सब कर रहे हों.